सेल रिफेक्ट्री यूनिट के ठेका श्रमिकों की मांग हुई पूरी, ठेका श्रमिकों का भी हुआ 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में कार्यरत बीएसपी वर्कर यूनियन(BWU)सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट (SRU) भिलाई में सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट वर्कर्स यूनियन वहां के समस्त लगभग 600 ठेका श्रमिकों का प्लांट में प्रतिनिधित्व एवं नेतृत्व करती है।

सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट के समस्त ठेका श्रमिकों की मांग थी,कि भिलाई इस्पात संयंत्र एवं एच.एस.सी.एल के ठेका श्रमिकों की भांति सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट भिलाई के ठेका श्रमिकों का भी स्वयं बिना अंशदान के दुर्घटना बीमा 10 लाख रुपए का होना चाहिए। इस बाबत सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट के समस्त ठेका श्रमिक विगत दिनों बीएसपी वर्कर यूनियन के केंद्रीय कार्यालय सेक्टर 7 भिलाई पहुंचकर अपनी समस्या अपने यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता के समक्ष रखा।

जिसके तहत अध्यक्ष उज्जवल दत्ता के नेतृत्व में सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट वर्क्स यूनियन के पदाधिकारीयों की एक अधिकृत बैठक सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट के चीफ जनरल मैनेजर विशाल शुक्ला एवं यूनिट के प्रबंधक के साथ हुई।

ठेका श्रमिक यूनियन के साथ यह अधिकृत बैठक थी। बैठक में उज्जवल दत्ता ने प्रबंधन से कहा कि भिलाई स्टील प्लांट के हर ठेका श्रमिकों का स्वयं बिना योगदान दिए 10 लाख का दुर्घटना बीमा है। जिसे हमने लंबे संघर्ष से पाया है। चूंकि रिफ्रैक्ट्री यूनिट भिलाई भी एक सेल का ही एक अभिन्न अंग है। इसलिए यहां के सभी ठेका श्रमिकों को इसका लाभ मिलना चाहिए। यूनियन के निवेदन को सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट भिलाई के प्रबंधक ने सहजता से स्वीकार किया एवं इसकी सहमति दे दी है।

जिससे ठेका श्रमिकों के पीड़ित परिवारों को निश्चित एक बड़ा लाभ प्राप्त होगा। इस बैठक में सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट के चीफ जनरल मैनेजर विशाल शुक्ला के साथ उनके महाप्रबंधक कार्मिक होमन कुमार साहू, मधुसूदन राव एवं अन्यअधिकारीगण एवं सेल रिफेक्ट्री यूनिट वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, बी एस पी वर्कर्स यूनियन के उप महासचिव विमल कांत पांडे सेल रिफेक्टरी यूनिट वर्कर्स यूनियन के महासचिव इवराज डहरिया, उपाध्यक्ष अलकेश्वर राव, उपाध्यक्ष लोकेश निषाद, उपाध्यक्ष भागीरथी देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रवीण साहू ,सचिव दिलीप साहू ,सचिव टिकेंद्र साहू,सह सचिव तुलाराम देवांगन,सह‌ सचिव गौतम साहू थे।

Exit mobile version