किशोरी ने लगाया गंभीर आरोप – मां धंधा कराना चाहती है… बड़े भाईयों ने कई बार रेप किया… घरवालों के चंगुल से छुटकारा पाने युवक के साथ हो गई फरार

किशोरी ने लगाया गंभीर आरोप – मां धंधा कराना चाहती है, बड़े भाईयों ने कई बार रेप किया

दतिया। ग्वालियर स्टेशन से बरामद हुई एक किशोरी ने अपनी मां व भाईयों पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। किशोरी का आरोप है कि उसके साथ भाईयों ने कई बार रेप किया है और मां जिस्मफरोशी के धंधे में उतारना चाहती है। बड़ौनी थाना पुलिस ने किशोरी की रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। ये मामला तब सामने आया जब दतिया पुलिस ने उसे ग्वालियर रेलवे स्टेशन से एक युवक के साथ भागते हुए पकड़ा और पूछताछ की।

बयान के आधार पर बड़ोनी थाना पुलिस ने किशोरी की मां, दोनों भाई और युवक जिसके साथ ग्वालियर में मिली थी उसे गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि किशोरी 29 मई को घर से लापता हो गई थी। इसकी शिकायत उसकी मां ने पुलिस थाने में गांव के ही एक युवक करू यादव पर भगा ले जाने का आरोप लगाया था और इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी।

बड़ोनी टीआई कमल गोयल ने बताया कि किशोरी को जिला अस्पताल के वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है। किशोरी ने अपने बयानों में बताया कि उसकी मां उसे सेक्स वर्कर बनाना चाहती है।उसके दो बड़े भाइयों ने उसके साथ कई बार रेप किया है। किशोरी ने कबूल किया है कि गांव के युवक करू यादव के साथ गई थी। ऐसा उसने इसलिए किया था कि वह इस चंगुल से छुटकारा पाना चाहती थी।

परिजन ईट भट्टे पर काम करते हैं
बताया गया है कि किशोरी दतिया में भांडेरी फाटक एरिया में रहती हैं। परिजन ईट भट्टों का काम करते हैं। किशोरी भी अपने परिजन के साथ खेत पर रह रही थी।

Exit mobile version