VIDEO: दुर्ग की प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग पर 17 घंटे बाद पाया गया काबू… करोड़ो का नुकसान, 118 गाड़ी पानी और 2 डिब्बा फोम की मदद से बुझाया गया आग; आग लगने के कारण पर बड़ा सवाल

दुर्ग। दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा इलाके में एक प्लाईवुड कंपनी में बीते दिन भीषण आगजनी की घटना हो गई थी। बताया जा रहा है जहां आग लगी उस फैक्ट्री का नाम श्री गोयल प्लाइवुड मैन्युफैक्चरिंग है। जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, आग की चपेट में आने से फैक्ट्री में रखे मटेरियल एवं मशीनरी जल कर खाक हो गई। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीम को रवाना किया गया था। अग्निशमन कर्मियों ने फ़ैक्ट्री पर रखे प्लाइवुड मटेरियल के आग पर 118 गाड़ी पानी और 2 डिब्बा फोम की मदद से आग पर 16-17 घंटे के बाद बड़ी मशक़्क़त से काबू पाया गया इस घटना में कई करोड़ रूपए का नुकसान हुआ। आग लगने का कारण की पुष्टि नहीं हुई है।

देखिये वीडियो :-

बताया जा रहा है कि, फैक्ट्री के अंदर रखे रॉ मटेरियल में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। दोपहर के समय जब आग बढ़ गई और उससे तेज धुआं निकलने लगा तब वहां काम कर रहे कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने आग की लपटों को उठते देखकर तुरंत इसकी सूचना कंपनी के मालिक आकाश गोयल और डायल 112 को दी। इसके बाद इसकी सूचना अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग दुर्ग को दी गई। सूचना मिलते ही वहां पहले दो दमकल की टीम रवाना की गई। जब मौके पर जाकर देखा की आग काफी तेज है तो वहां से और दमकल गाड़ियां भेजी गईं। इसके बाद भिलाई स्टील प्लांट से तीन दमकल गाड़ियां बुलाई गईं। इसके बाद 8 दमकल की गाड़ियों लगातार 17 घंटे तक 118 गाड़ी पानी से आग पर देर रात 3-4 बजे के बीच काबू पाया।

Exit mobile version