भिलाई में कल होगा “हुनर छत्तीसगढ़ का डांसिंग स्टार” का फाइनल, 500 कंटेस्टेंट में से 60 फाइनलिस्ट का चयन… TV शो के स्तर पर स्टेज में होगी लाइटिंग और साउंड सिस्टम; MP विजय बघेल होंगे चीफ गेस्ट

रायपुर। डांस प्रतियोगिता, “हुनर छत्तीसगढ़ का डांसिंग स्टार” का फाइनल 18 नवंबर, सोमवार को शाम 6:00 बजे से कालीबाड़ी मैदान, वैशालीनगर में आयोजित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें से 60 प्रतिभागियों का चयन फाइनल में किया गया है। प्रतियोगिता को लेकर जबरदस्त उत्साह है और फाइनल का आयोजन बेहद भव्य तरीके से किया जाएगा। कार्यक्रम में लाइट, साउंड और स्टेज की व्यवस्था भी टीवी शो की तरह की गई है। इसके अलावा, प्रतियोगिता में रिमशा अंबर, चेतन, और अन्य चौकसे जैसे राष्ट्रीय स्तर के कलाकार अपनी खास परफॉर्मेंस देंगे, जिससे दर्शकों का मनोरंजन होगा।

फाइनलिस्ट की सूची:

सब जूनियर वर्ग:
टी दिशा, तशी वंश, आकाश, श्रद्धा दास, आरुषि कौर, कुशाल गुप्ता, हरियाणा खान, आरव तिवारी, आर्यावर्त (आराध्या चक्रवर्ती), नमन दास, दिव्यांश गोप्लानी, नियति शुक्ला और निशा शर्मा।

जूनियर वर्ग:
अनुषा सूत्रधार, आर्य जैन, हरियाणा खरे, रुखसार खातून, राजीव पुनर, भूमिका साहू, काजल भंडारकर, अनुषा यादव, अनुषा श्रीवास, गीत वर्मा, भावना साहू, रूद्र पाटीदार, रिशु सिंह, संवि सिंह, रोहन मथानी, अनुष्का यादव, झांसी भारद्वाज, भाव चंद्राकर, प्रियंका शर्मा, सोहेल अली, धनंजय साहू, अरमान बालेश्वर, लिक्विड सूरज चौ, राहुल ब्लैक स्टार, साईं समय देशमुख, प्रभा बदलकर, कृष्णा रात्रि, किरण मालगे, रूपाली देवांगन, रोहिणी शर्मा, सजल जायसवाल, देवेंद्र बंजारे और सुधीर बॉय।

सुपर सीनियर वर्ग (30 वर्ष से ऊपर):
सुषमा शर्मा, सुनीता अग्रवाल, तरुण कुमार धोते, श्वेता राजपूत, दुर्गा खोल, राकेश रामटेक, रश्मि देशमुख और सारिका।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विजय बघेल और विशिष्ट अतिथियों में महेश वर्मा (भिलाई जिला अध्यक्ष, भाजपा), मनीष पांडे (प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो), भोजराज सिंह (नेता प्रतिपक्ष, नगर निगम भिलाई), संतोष मौर्य, विनोद सिंह (पार्षद), पीयूष मिश्रा (पार्षद), स्मिता दौड़के*(पार्षद), और कन्हैया सोनी (समाजसेवी) उपस्थित होंगे। अतिथिगण विजेताओं को पुरस्कार और मेडल प्रदान करेंगे। कार्यक्रम के अंत में, नगद पुरस्कार के रूप में 51,000 रुपये दिए जाएंगे। इस आयोजन की पूरी जानकारी आयोजन समिति के सदस्य ललित मोहन, पूर्व पार्षद ने दी है।

Exit mobile version