रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों पर चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन सत्तारुढ़ कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों की सूची अब तक जारी नहीं हो पाई है। पहले चरण की चुनाव 7 नवंबर और दूसरे चरण की चुनाव 17 नवंबर को होने वाला है। लेकिन अब तक कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं की है। वहीं अब बताया जा रहा है की कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची 15 अक्टूबर तक जारी हो सकती है। चर्चा है कि इस लिस्ट में 40 से 45 नाम होंगे। इनमें सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सहित अन्य मंत्रियों के नाम हो सकते हैं। इनके अलावा चित्रकोट से पीसीसी चीफ दीपक बैज चुनाव लड़ सकते हैं। इधर, कांग्रेस प्रत्याशियों की एक सूची तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।

कांग्रेस प्रत्याशियों की वायरल हो रही है यह सूची–
कांग्रेस प्रत्याशियों की एक सूची वायरल हो रही है। सोशल मीडिया में वायरल हो रही इस सूची की भिलाई टाइम्स पुष्टि नहीं करता है। इसमें बस्तर संभाग में तीन से ज्यादा विधायकों की टिकट कटती दिख रही है। इसके अनुसार दंतेवाड़ा से देवती कर्मा के स्थान पर उनके पुत्र छविंद्र कर्मा का नाम है। इसी तरह चंदन कश्यप के स्थान पर नारायणपुर से रजनू नेताम का नाम है। इसी तरह जगदलपुर जो की सामान्य सीट है वहां से राजीव शर्मा का नाम चल रहा है। चित्रकोट से फिर एक बार दीपक बैज का नाम चल रहा है। बैज 2018 में इसी सीट से जीते थे। प्रदेश सरकार में मंत्री और कोंटा विधायक कवासी लखमा, पूर्व पीसीसी चीफ और मौजूदा मंत्री मोहन मरकाम का कोंडागांव से टिकट फाइनल बताया जा रहा है। बीजापुर से विक्रम मंडावी, बस्तर से लखेश्वर बघेल, अंतागढ़ से अनूप नाग और भानुप्रतापपुर से सावित्री मंडावी, केशकाल से संतराम नेताम का नाम शामिल है।

इधर मैदानी क्षेत्र में पार्टी के वरिष्ठ मंत्री मोहम्मद अकबर, गुरु रुद्र कुमार की सीट बदलने की चर्चा है। वयरल सूची में मंत्री अकबर का नाम कवर्धा और गुरु रुद्र का नाम नवागढ़ सीट से दिखा गया है। मोहलामानपुर से इंदरशाह मंडावी, खुज्जी से छन्नी साहू, डोंगरगांव से दलेश्वर साहू, राजनांदगांव से हेमा देशमुख/जितेंद्र मुदलियार, खैरागढ़ से यशोदा वर्मा का नाम है। वहीं, साजा से मंत्री रविंद्र चौबे, बेमेतरा से आशीष छाबड़ा, अहिवारा से निर्मल कोसरे, भिलाई नगर से बदरुद्दीन कुरैशी/देवेंद्र यादव, वैशाली नगर से इंद्रजीत सिंह छोटू/मुकेश चंद्राकर, दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू और दुर्ग शहर अरुण वोरा का नाम है।

इसी तरह संजारी बालोद से संगीता सिन्हा, डोंडीलोहारा मंत्री अनिला भेंडिया और पाटन से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम है। धमतरी से मोहन लालवानी, कुरूद से नीलम चंद्राकर, सिहावा से डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, बिंद्रानवागढ़ से संजय नेताम, आरंग से शिव डहरिया, रायपुर दक्षिण से प्रमोद दुबे, रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय, धरसींवा से अनिता शर्मा, भाटापारा सुशील शर्मा, बलौदाबाजार से शैलेष नितिन त्रिवेदी, बसना से देवेंद्र बहादुर, खल्लारी से द्वारिकाधीश यादव का नाम है।

उधर, वायरल सूची में पामगढ़ से गोरेलाम बर्मन, जैजैपुर से टेकचंद्र चंद्रा, चंद्रपुर से रामकुमार यादव, सक्ती से विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, जांजगीर महंत रामसुंदर दास, अकलतरा से राघवेंद्र सिंह, मस्तूरी से प्रेमचंद जायसी, बेलतरा से रामशरण यादव, बिलासपुर से शैलेष पांडेय और बिल्हा से प्रमोद नायक का नाम है।

मुंगेली से रूपलाल कोसरे, लोरमी से पवन अग्रवाल, कोटा से अटल श्रीवास्तव, मरवाही से डॉ. केके ध्रुव, कोरबा से जय सिंह अग्रवाल, रामपुर से श्यामलाल कंवर, धरमजयगढ़ से लालजीत राठिया और खरसिया से मंत्री उमेश पटेल का नाम है।

सरगुजा संभाग में पत्थलगांव से नंदकुमार साय, जशपुर से हीरू राम निकुंज, सीतापुर से मंत्री अमरजीत भगत, अंबिकापुर से डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, भरतपुर से गुलाब कमरो, बैकुंठपुर से अंबिका सिंहदेव, प्रेमनगर से भानुप्रताप सिंह, भटगांव से पारसनाथ राजवाड़े, सामरी से चिंतामणि महाराज और लुंड्रा से डॉ. प्रीतम राम का नाम है।

