छाॅलीवुड फिल्म “कका जिंदा हे” का पहला गाना “मया होगे ना” कल हो रहा है रिलीज… कब आ रही है सानिया कंबोज और पवन गांधी स्टारर ये फिल्म ?

  • किसानों के जीवन पर आधारित है यह फिल्म

रायपुर। छाॅलीवुड फिल्म का क्रेज दर्शकों में एक बार फिर से देखने को मिल रहा है। दर्शकों के लिए एक अच्छी खबर है। जल्द आप सभी नजदीकी सिनेमाघरों में बड़े पर्दे पर “कका जिंदा हे” आ रही है। इस फिल्म के निर्माता हैं मनोज खरे एवं हेमलाल चतुर्वेदी, सलीम खान कृत काहे के चिंता है “कका जिंदा है ” यह फिल्म छत्तीसगढ़ के किसानों के जीवन एवं छत्तीसगढ़ के मुखिया पर आधारित है।

इस फिल्म का पहला गाना “मया होगे ना” 2 जुलाई को YR Films CG के यूट्यूब चैनल पर आने वाला है। इस फिल्म में मुख्य अभिनेता पवन गांधी एवं मुख्य अभिनेत्री के तौर पर सानिया कंबोज नजर आने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है जल्द ही रिलीज डेट का अनाउंसमेंट करने की बात सलीम खान ने कही है। अभिनेत्री सानिया कंबोज ने बताया कि, इस फिल्म से उन्हे बहुत उम्मीद है, बस जनता के आशीर्वाद की आवश्यकता है।

Exit mobile version