VIRAL VIDEO: दुल्हन बन स्कूटी पर बना रही थी लड़की Reel… पड़ गया महंगा… पुलिस ने काट दिया चालान, देखिए ये वायरल वीडियो

दुल्हन बन स्कूटी पर बना रही थी लड़की Reel

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में दुल्हन बनकर स्कूटी पर रील बनाना युवती को महंगा पड़ गया। यातायात पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर बिना हेलमेट और बिना लाइसेंस के दोपहिया वाहन चलाने का चालान स्कूटी मालिक के घर भेज दिया।

दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को ट्वीट कर कहा, ऐसी बेवकूफी न करें। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हाल ही में इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुआ। इसमें एक युवती दुल्हन के कपड़े पहनकर स्कूटी चला रही थी। इसके साथ ही रील में गाना चल रहा था।

वायरल होने पर यह वीडियो दिल्ली पुलिस की नजर में आया। यातायात पुलिस ने देखा कि युवती ने स्कूटी चलाते समय हेलमेट नहीं लगा रखा था। स्कूटी के नंबर से पुलिस उसके मालिक तक पहुंची। पता चला कि युवती के पास लाइसेंस भी नहीं है। इस पर यातायात पुलिस ने छह हजार रुपये का चालान कर दिया।

Exit mobile version