CG – भाई दूज की खुशियां बदली मातम में: भाई दूज मनाकर लौट रहे थे दो भाई… अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर… एक की मौत, दूसरा घायल

CG

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है की एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो भाइयों को ठोकर मार दी। इस हादसे में एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा भाई घायल हो गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत बिगड़ी पर उसे रायपुर रेफर कर दिया गया। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक रायपुर जिले के ग्राम मांढर का रहने वाला है। दोनों भाई भाई दूज के दिन अपनी बहन से मिलने बलौदा बाजार आया था। बीती रात को दो भाई अपनी बहन के ससुराल से अपने घर बाइक से वापस जा रहे थे। तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दोनों भाई सिर के बल सड़क पर गिर गए और मौके पर ही एक भाई की मौत हो गई। वहीं दूसरा भाई घायल हो गया। इसके बाद घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत बिगड़ी पर उसे रायपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version