The International Day Against Drug Abuse and Illicit Trafficking: नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर डॉ. खुबचंद बघेल गवर्मेंट PG कॉलेज में NCC केडेट्स ने किया जागरूकता कार्यक्रम

भिलाई। देश-दुनिया में 26 जून 2023 को ‘नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ के अवसर पर डॉ खूबचंद बघेल शास. महा. भिलाई-3 के NCC केडेट्स द्वारा विविध गतिविधिया आयोजित की गयी। सेंटल ब्यूरो ऑफ़ नोर्कोटीक्स के वेबसाइट पर 29 एसडी एवं 44 एसडब्लु केडेट्स ने ऑनलाइन शपथ लेकर प्रमाण पत्र प्राप्त किया।

5 एसडी एवं 13 एसडब्लु केडेट्स ने नशा के दुष्प्रभाव, नशीली दवाओं के दुरुपयोगरोकने रोकने पर पोस्टर/ पेंटिंग बनाया गया एवं उसकी प्रदर्शनी लगायी गयी| नशे का लत भारत के युवाओं में तेजी से फैल रहा है। आज मादक पदार्थो एवं नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं इनकी अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर, 38 केडेट्स को जेयुओ झचकेतन यादव द्वारा शपथ दिलाया गया।

मादक पदार्थो एवं नशीली दवाओं के उपयोग और व्यसन को रोकने जागरूकता रैली का आयोजन महाविद्यालय प्रांगण से वसुन्धरा नगर तक किया गया। पान-मशाला-जर्दा-गुटका, खाते ही कैंसर का झटका, बोतल सारे तोड़ दो, जीवन से नाता जोड़ दो जैसे नारों के साथ 18 एसडी एवं 17 एसडब्लु केडेट्स ने जोश के साथ रैली में भागीदारी निभाई| उपस्थित प्रत्येक कैडेट्स द्वारा दो-दो घरों में जाकर 72 परिवारों को नशा के खिलाफ हेतु जनसंपर्क किया गया एवं पाम्पलेट वितरित कर जागरूक करने का प्रयास किया गया| क्षेत्र के दुकानों एवं पान ठेलों नाबालिग को तंबाकू एवं अन्य नशीले पदार्थ नहीं बेचने हेतु जागरूक किया गया। आशीर्वाद ब्लड बैंक, भिलाई से नयन गुल्हाने द्वारा नशे से होने वाले नुकसान पर जानकारी प्रदान किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक डॉ मनीष कालरा, डॉ विनोद शर्मा, डॉ शैलेंद्र ठाकुर , शैलेंद्र कुशवाहा, डॉ रमेश त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट डॉ श्रीकांत प्रधान, दिनेश देवांगन उपस्थित थे।

Exit mobile version