लंबे समय से ओदरागहन में ग्रामीणों की खेल मैदान की मांग हुई पूरी… जिला पंचा.उपाध्यक्ष अशोक साहू के निधि से 2 लाख की मिली स्वीकृति… भूमिपूजन भी संपन्न

रानीतराई। ओदरागहन में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अशोक साहू के निधि से खेल मैदान समतलीकरण कार्य की स्वीकृति मिली है। आपको बता दे ग्रामीणों की लंबे समय से ये मांग रही है। ग्रामीणों की मांग पर उपाध्यक्ष साहू के पहल से 2 लाख रुपए प्रदान किए है। जिससे ग्राम के युवा खिलाड़ियों और ग्रामीणों में खुशी की लहर है।

आज भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि अशोक साहू के प्रतिनिधि के रूप में राजेश ठाकुर, अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी एवं , चंद्रहास साहू उपाध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी , भोज रघुवंशी सेक्टर प्रभारी , जिनेश जैन सरपंच , होमेश साहू उपसरपंच, लक्ष्मीनारायण गंजीर, अशोक साहू, चंद्रिका साहू सहित समस्त पंचगण और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Exit mobile version