The mother of two children gave heart to a girl
मल्टीमीडिया डेस्क। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक लेस्बियन लव स्टोरी का जिक्र हर तरफ हो रहा है. एक शादीशुदा और दो बच्चों की मां को एक कुंवारी लड़की से प्यार हो गया है. महिला अपना पति और परिवार छोड़कर अपनी गर्लफ्रैंड के साथ रहने के लिए बेचैन है. वह चाहती है कि उसका पति उसे छोड़े और वह अपने पार्टनर के साथ उम्र बिता सके. महिला और लड़की के घरवाले रो रहे हैं, गिड़गिड़ा रहे हैं लेकिन दोनों का कहना है कि वे हमेशा साथ रहेंगी, अब परिवार के साथ उनका गुजारा नहीं होगा.
अन्नू खान और नगमा दोनों हरा सिटी कोतवाली इलाके में रहती हैं. अन्नू खान कुंवारी लड़की है, वहीं नगमा पहले से शादीशुदा है. दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया है. अन्नू और नगमा का कहना है कि उन्हें जिंदगीभर साथ रहना है. यह मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने कुछ करने से इनकार कर दिया.
दोनों बालिग हैं, क्या करे पुलिस?
नगमा और अन्नू खान दोनों बालिग हैं. कानूनीतौर पर दोनों के खिलाफ एक्शन नहीं लिया जा सकता है. भारत में समलैंगिकता अपराध नहीं है. लेस्बियन, गे और क्वीर कम्युनिटी पर किसी भी तरह का प्रतिबंध नहीं है.
निकाह देखने के बहाने हुईं फरार
सिटी कोतवाली के चौकी इंचार्ज अनिल राठौर ने कहा है कि दोनों 5 फरवरी को कहीं चली गई थीं. वे मुख्यमंत्री सामूहिक निकाह कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं. दोनों स्कूटर से कहीं फरार हो गई थीं. परिवार ने जब गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया तो राज खुला.
क्या कह रहे हैं महिला के घरवाले?
नगमा की बेटी का कहना है कि अन्नू खान ने उसके खाने में कुछ खिला दिया था, जिसके बाद से ही वह बीमार रहने लगी और अन्नू के साथ रहने की जिद पर अड़ गई.
साथ छोड़ने के लिए राजी नहीं हैं दोनों
परिवार के FIR के बाद पुलिस दोनों को ढूंढ रही थी लेकिन रविवार को उनकी लोकेशन तब ट्रेस हुई जब दोनों ने घर फोनकर अपना आधार नंबर मांगा. अन्नू खुद को लड़का मानती है. नगमा के घर वह बीते 9 महीने से रह रही थी. नगमा और दोनों के बीच यहीं से प्यार शुरू हुआ. दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ और अब दोनों एक-दूजे से बिछड़ने के लिए राजी नहीं हैं. परिवार इस फैसले से बहुत परेशान है.