रायपुर। राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना पुलिस ने एक अज्ञात हत्या के मामले का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल है। पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों में आरोपियों को पकड़कर मामले को सुलझा लिया, जिससे स्थानीय समुदाय में राहत की लहर है। जानकारी के अनुसार, 26 नवंबर को थाना मंदिर हसौद को ग्राम सरपंच बाहनाकाडी से सूचना मिली कि खदान पारा के पास झाड़ियों में एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है, जिसके आसपास खून के निशान थे।

सूचना के तुरंत बाद, पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. संतोष कुमार सिंह के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी सचिन सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एफएसएल टीम और डॉग स्क्वाड की मदद से शव की पहचान रमेश कोल (19 वर्ष) के रूप में हुई, जो बघौर, जिला सिधी का रहने वाला था और पास की गिट्टी खदान में हेल्पर के रूप में काम करता था।
पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर पता लगाया कि रमेश को आखिरी बार किशन राजपूत, रोशन ध्रुव और विधि से संघर्षरत बालक के साथ देखा गया था। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने हत्या की बात कबूल की और बताया कि मृतक ने किशन की महिला मित्र के साथ गाली-गलौच की थी, जिससे किशन नाराज था। 25 नवंबर की रात विवाद के दौरान, आरोपियों ने मृतक के साथ मारपीट की और उसके बाद शव को छुपा दिया। पुलिस ने आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त लकड़ी की डंडी और मृतक का मोबाइल बरामद किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस कार्यवाही में थाना मंदिर हसौद और एआईसीसीयू की टीम की भूमिका सराहनीय रही।