रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिवाली के दिन 1 नवंबर को रात में हत्या की वारदात से सनसनी मच गई। ये हत्या तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र में हुई थी। जिसके बबाद रायपुर SSP संतोष सिंह ने TI को सस्पेंड कर दिया। इस हत्या के आरोपी को पुलिस आज 3 नवंबर को पकड़ लिया। दरअसल 1 नवंबर को क्षेत्र लगभग 10 बजे मृतक ओमप्रकाश रात्रे उर्फ गोला (22 वर्ष) अपने मोटरसाइकिल के साथ घर से निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। सुबह जब परिजनों को सूचना मिली कि वह गांव के पास मृत अवस्था में पड़ा है, तो उन्होंने घटना स्थल पर जाकर देखा कि उसके शरीर पर कई चोटों के निशान थे।

पुलिस के अनुसार, डाॅक्टर द्वारा प्रदाय शार्ट पी0एम0 रिपोर्ट में मृत्यु की प्रकृति होमोसाईडल होना लेख करने पर अपराध क्रमांक 523/2024 धारा 103(1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी हेमकुमार साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि, अपने बड़े पिताजी की लड़की को करीब 20-25 दिन पहले ओमप्रकाश उर्फ गोला रात्रे के द्वारा प्रेम विवाह करके पत्नि बनाने से रंजिशवश उसकी हत्या करने की नियत से बटनदार धारदार चाकू से गोद गोद कर उसकी हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी हेम कुमार साहु को गिरफ्तार किया, जिसने हत्या की बात स्वीकार की।

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार चाकू भी बरामद कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। आरोपी के विरूद्ध पृथक से धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट जोड़ी गई है। प्रकरणों की गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) केसरीनंदन नायक तथा थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा को आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये हत्या जैसे जघन्य अपराध के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
