Death Hox: सोशल मीडिया पर वायरल हुई तारक मेहता फेम आत्माराम भिड़े के निधन की खबर… परेशान एक्टर ने वीडियो पोस्ट करते हुए बताया सच… देखिए

मल्टीमीडिया डेस्क। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आत्माराम तुकाराम भिड़े की भूमिका निभाने वाले एक्टर मंदार चंदवाडकर (Mandar Chandwadkar) के निधन की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उनकी मौत की झूठी खबर को और आगे बढ़ने से रोकने के लिए मंदार को खुद उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल से लाइव आना पड़ा.

उनके लाइव आने के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली. दरअसल मंदार के मौत की खबर वायरल होने के बाद उनके फैंस के साथ साथ सभी को उनकी चिंता होने लगी. लेकिन अब एक्टर ने वीडियो में साझा किया है कि वह बिलकुल स्वस्थ हैं और अपनी शूटिंग में व्यस्त हैं.

यहां देखिए वीडियो


लाइव आए मंदार
गोकुलधाम सोसाइटी के एकमेव सेक्रेटरी आत्माराम तुकाराम भिड़े यानी मंदार ने लाइव वीडियो में कहा है कि,”नमस्ते, आप सब कैसे हैं? मुझे उम्मीद है कि काम अच्छा चल रहा होगा. मैं भी काम पर हूं. किसी ने कोई न्यूज फॉरवर्ड की है लेकिन उस वजह से बाकी लोगों को चिंता न हो इसलिए मैं लाइव आया.

क्योंकि सोशल मीडिया की खबरें आग से भी ज्यादा तेजी से लोगों तक पहुंच जाती है. इसलिए मैं यह कहना चाहता हूं. मैं अच्छे शूटिंग कर रहा हूं और शूटिंग का आनंद भी ले रहा हूं.”

जानिए क्या है मंदार का कहना
इस वीडियो में मंदार आगे कहते हैं कि “जिसने भी यह झूठी खबर फैलाई है, मैं उससे यह अनुरोध करता हूं कि वह इस तरह की अफवाह न फैलाए. भगवान उसे ‘सद्बुद्धि’ प्रदान करें.

मैं आप सभी से यह भी कहना चाहता हूं कि मेरे साथ साथ तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम भी बिलकुल स्वस्थ और खुश हैं और वे आने वाले कई सालों तक दर्शकों का मनोरजन करने वाले हैं.” अपनी इस पोस्ट में मंदार चंदवाडकर ने अपनी सीरियल “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के कलाकरों को टैग किया है.

कई कलाकार हुए हैं “डेथ हॉक्स” का शिकार
यह पहली बार नहीं है जब किसी कलाकार के निधन के बारें में खबर वायरल हो रही है. इससे पहले भी दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka), मुकेश खन्ना, श्वेता तिवारी, शिवाजी साटम (Shivaji Satham) जैसे अन्य कलाकार भी “डेथ हॉक्स” का शिकार हो चुके हैं. मंदार की तरह उन्हें भी सोशल मीडिया पर आकर इस तरह की झूठी खबरों को लेकर सफाई देनी पड़ी है. टीवी ही नहीं बॉलीवुड और हॉलीवुड के कलाकारों के बारें में यह “डेथ हॉक्स” काफी आम बात हो गई है.


Exit mobile version