भिलाई साहू समाज के पदाधिकारियों ने CM बघेल से की मुलाकात; विभिन्न सामाजिक विषयों से मुख्यमंत्री को करवाया गया अवगत… निराकरण का मिला आश्वासन

रायपुर, भिलाई। भिलाई साहू समाज के पदाधिकारियों ने बुधवार को विभिन्न सामाजिक विषयों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से मुख्यमंत्री निवास रायपुर में मुलाकात किया। सभी विषयों पर चर्चा हुई।

क्रेडा सदस्य विजय साहू के नेतृत्व में जिला साहू समाज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। विजय साहू ने बताया कि, सभी विषयों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सकारात्मक पहल की एवं जल्द से जल्द निराकरण का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर भिलाई जिला साहू समाज के अध्यक्ष हरि द्वारिका साहू, महासचिव अमोल दास साहू, कोषाध्यक्ष उपेन्द्र साहू और साहू मित्र सभा भिलाई के अध्यक्ष खेद राम साहू उपस्थित थे।