CG – जिसको भेजा गया था मदद के लिए उसी ने कर दिया काण्ड: नाबालिग को किडनैप कर ले जा रहे थे किडनैपर… बचाने गए परिचित की डोल गई नियत… अकेला पाकर लूट ली इज्जत, दो आरोपी गिरफ्तार

जिसको भेजा गया था मदद के लिए उसी ने कर दिया काण्ड

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। नाबालिग का अपहरण हुआ था। जिसके बाद बचाने गए शख्स ने ही उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं अब इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में शामिल एक महिला अब भी फरार है। मामला झगराखांड थाना क्षेत्र के बलसोता का है।

नाबालिग का अपहरण करने वाले आरोपी काम दिलाने का झांसा देकर उसे अपने साथ ले गए थे। थाना प्रभारी दीपेश सैनी ने बताया कि 26 सितंबर को नाबालिग के परिजनों ने झगराखांड थाने में नाबालिग के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों ने कहा था कि 23 सितंबर को उसकी नाबालिग बेटी को 2 अज्ञात लोग बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए हैं। इधर अपराध दर्ज होने की खबर मिलते ही आरोपी राधेश्याम उर्फ रवि कुर्रे और महिला आरोपी नाबालिग लड़की को पाराडोल इलाके में मुकुंदपुरी के जंगल में छोड़कर फरार हो गए।

इसके बाद नाबालिग लड़की ने अपने परिचित पाराडोल निवासी राय सिंह को मदद करने के लिए फोन करके बुलाया। जब राय सिंह अपनी बाइक से मौके पर आया, तो उसकी नीयत अकेली लड़की को देखकर बदल गई। वो उसे अपने घर ले आया और उसका रेप किया। जैसे-तैसे पीड़िता अपने घर पहुंची और मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज की जांच शुरू की। SP टीआर कोशिमा ने तत्काल टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसे एक महिला और राधेश्याम उर्फ रवि कुर्रे (38 वर्ष) जो खड़गवां के ही रहने वाले हैं, वे बिहार में काम दिलाने का झांसा देकर अपने साथ ले गए। वो बिहार के लिए निकलने ही वाले थे कि उन्हें पता चला कि मेरे परिवारवालों ने पुलिस को खबर कर दी है। ऐसे में वो मुझे मुकुंदपुरी के जंगल में छोड़कर फरार हो गए। तब मैंने राय सिंह (20) जो स्टेशनपारा पाराडोल का रहने वाला है और मेरा परिचित है, उसे मदद के लिए बुलाया।

पीड़िता ने कहा कि राय सिंह अपनी बाइक से वहां आया और फिर अपने घर ले गया। यहां उसने उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता जैसे-तैसे अपने घर बलसोता पहुंची और घरवालों को पूरी बात बताई। परिवार ने पुलिस के पास जाकर रेप का केस दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस टीम ने रेप के आरोपी राय सिंह और अपहरण के आरोपी राधेश्याम उर्फ रवि कुर्रे को 28 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

Exit mobile version