रिसाली, भिलाई। रिसाली नगर निगम वार्ड 17 में स्थित शीतला तालाब की जल्द ही तस्वीर बदलने वाली है। वार्डवासियों के लिए यह तालाब आकर्षण का केंद्र बनेगा। करीब 80 लाख रुपए की लागत से शीतला तालाब का सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। शुक्रवार को महापौर परिषद के सदस्यों और पार्षद ने कार्य का जायजा लिया।

ठेकेदार को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। वार्ड वासियों के लिए लोक निर्माण विभाग व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से तालाब के संरक्षण और सौंदर्यीकरण की मांग की गई थी। उनकी मांग पर मंत्री ने चित्रकला, चारों तरफ बाउंड्री वॉल, किनारे में पाथवे निर्माण तालाब का पानी स्वच्छ रहे इसके लिए आउटलेट इनलेट प्रकाश व्यवस्था समेत अन्य कार्यों के लिए 80 लाख की स्वीकृति दी।

इन कार्यों का महापौर परिषद के सदस्य लोक निर्माण विभाग प्रभारी अनूप डे, सामान्य प्रशासन विभाग प्रभारी चंद्रभान सिंह ठाकुर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग प्रभारी गोविंद चतुर्वेदी,राजस्व प्रभारी चंद्रप्रकाश सिंह, वार्ड 16 पार्षद विनय नेताम और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लोकुमाल होतवानी ने जायजा लिया।


