जुनवानी में निकाली गई अयोध्या से आए हुए अक्षत कलश की शोभायात्रा, 22 जनवरी को घरों में दीप प्रज्वलित कर दीपावली मनाने की अपील भी की

भिलाई। शीतला माता मंदिर जुनवानी वार्ड क्रमांक-1 जुनवानी भिलाई, जिला -दुर्ग से एकादशी की पावन पर्व के दिन रविवार को अयोध्या नगरी से आए हुए अक्षत कलश की शोभायात्रा रामलाल एवं हनुमान जी की पूजा-अर्चना करके भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसके साथ सभी के घरों में जाकर अक्षत आमंत्रण दिया गया और साथ में 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में दीप प्रज्वलित कर हर्षोल्लास के साथ दीपावली मनाने के लिए सभी ग्राम वासियों से अनुरोध किया गया। इस शोभायात्रा में समस्त ग्रामवासियों व शीतला माता विकास समिति जुनवानी के अध्यक्ष- प्रदुमन सूर्यवंशी,सचिव-सतीश साहू एवं समस्त पदाधिकारीगण एवं सदस्यगणों की उपस्थिति में संपन्न किया गया।

Exit mobile version