बड़ी खबर: मितानिनों और मनरेगा कर्मचारियों की हड़ताल होगी खत्म… CM बघेल ने मांगों पर दिया आश्वासन… CS को दिया ये निर्देश, 1 अप्रैल और 4 अप्रैल से चल रही थी हड़ताल

रायपुर। स्वास्थ्य विभाग की मितानिनों की हड़ताल खत्म हो सकती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक करेंगे विचार करने का भरोसा दिया है। मुख्यमंत्री से मितानिन संघ और मनरेगा कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने आज मुलाकात की है।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान चीफ सिकरेट्री को कमेटी बनाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है, ताकि उनकी मांगों पर राज्य सरकार निर्णय ले सके। मुख्यमंत्री से मिले आश्वासन पर संतोष जताते हुए स्वास्थ्य मितानिन और छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ ने भी हड़ताल खत्म करने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार सरकार करेगी।

आपको बता दें कि स्वास्थ्य मितानिन राजधानी रायपुर में 1 अप्रैल से लगातार प्रदर्शन कर रही है। वहीं मनरेगा कर्मचारी महासंघ 4 अप्रैल से हड़ताल पर हैं। मनरेगा कर्मचारी अपनी नियमितिकरण की मांग कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें सरकार ने नियमित करने का वादा किया था, लेकिन उस वादे को पूरा नहीं किया गया।

Exit mobile version