भिलाई में श्री बागेश्वर कसौंधन वैश्य समाज का तीज मिलन समारोह धूमधाम से हुआ संपन्न… आस-पास के जिले के साथ MP और महाराष्ट्र से भी पहुंची महिलाएं, डांस और कई गेम्स भी हुए

भिलाई। भिलाई में बागेश्वर कसौंधन वैश्य महिला समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश द्वारा आयोजित महिलाओं का प्रादेशिक तीज मिलन समारोह जुनवानी के एक हॉल में बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। तीज मिलन समारोह में राजनांदगांव, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, अर्जुंदा, बालोद, दुर्ग-भिलाई, रायपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा और बिलासपुर की महिला सदस्यों ने नृत्य डांस गेम हाउसिंग एवं अन्य गेम के साथ सहभागिता के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया एवं मध्य प्रदेश बालाघाट महाराष्ट्र गोंदिया के महिलाओं का आगमन एवं भिलाई की अतिथि दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल की धर्मपत्नी रजनी बघेल, डॉक्टर मानसी गुलाटी, उपासना साहू पूर्व पार्षद, छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष आशा गुप्ता, सचिव प्रभा गुप्ता, कोषाध्यक्ष आशा गुप्ता एवं साधारण सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम को सफल बनाया जिसमें गणेश वंदना पूजा, राधिका द्वारा गायन करके कार्यक्रम का आरंभ किया गया। जिसमें भिलाई छत्तीसगढ़ महिला प्रदेश के सदस्यों का विशेष योगदान रहा। प्रभा, नेहा, अर्चना, नीतू, अलका, गीता, योगिता, रीना, गगन, पल्लवी, सुमन, रमन, अनीता, मीरा, माया, नंदकिशोर, प्रभा गुप्ता उपस्थित थे।