छत्तीसगढ़ के इंडियन ओवरसीज बैंक में फर्जी ज्वेल लोन केस में तत्कालीन असिस्टेंट मैनेजर गिरफ्तार, ACB ने पड़ोसी राज्य से पकड़; जानिए क्या था पूरा मामला?

राजिम, गरियाबंद। एंटी करप्शन ब्यूरो में दर्ज अपराध कमांक-01/2023 धारा 13 (क) भ्र०नि०अधि० 1988 यथासंशोधित अधिनियम 2018 एवं धारा 409 भादवि में वर्ष 2022 में इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा राजिम, जिला-गरियाबंद में खाताधारकों के बंद खातों के माध्यम से 01 करोड़ 65 लाख रूपये के फर्जी ज्वेल लोन निकालकर बैंक अधिकारी द्वारा गबन कर स्वयं को लाभ पहुंचाने के आरोप में तत्कालीन सहायक प्रबंधक अकिंता पाणिग्रही को बरगढ़ उड़िसा से आज दिनांक 08.04.2025 को विधिवत् गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड लिया गया है। प्रकरण में आरोपिया से पूछताछ एवं अग्रिम विवेचना जारी है।

Exit mobile version