रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कल कारोबारी को गोली मरने वाले मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था। अब इस गोलीकांड में चौकाने वाले खुलासे हो रहे है। पुलिस आरोपी शूटर अमन शर्मा और सुपारी देने वाले ट्रांसपोर्टर संतोष सिंह को आमने सामने बैठाकर पूछताछ करेगी। पीड़ित कारोबारी और गोलीकांड मामले में एक लड़की के चलते विवाद की बातें सामने आई है।

सूत्रों से जानकारी मिली है कि लड़की को ही लेकर रायगढ़ और रायपुर के कारोबारी का विवाद चल रहा था। विवाद के चलते ही रायगढ़ के कारोबारी ने ओडिशा टिटलागढ़ के अपने एक परिचित के माध्यम से सुंदरगढ़ ओडिशा से शूटर हायर किया गया। अमन शर्मा नाम के आरोपी को रायपुर के कारोबारी संदीप कुमार की हत्या की सुपारी दी गई।

प्लानिंग के तहत ही सुपारी किलर अमन ट्रेन के माध्यम से दो कट्टा अपने साथ लेकर रायपुर पहुंचा। रेलवे स्टेशन से सीधे लाभांडी आया और बुधवार की सुबह 11 बजे संदीप और अमन की मुलाकात लाभांडी पुराना शराब भट्टी के पास हुई। दोनों की बातचीत के दौरान अमन ने अपने पास रखे कट्टे को निकाल कर संदीप पर फायर कर दिया। इस घटना में संदीप के सीने और हाथ में गोली लगी।

इधर गोलीकांड की जानकारी मिलते ही रायपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर अमन को पकड़ा गया। साथ ही गंभीर हालत में पीड़ित कारोबारी को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

गिरफ्तार अमन शर्मा ने व्यापारी पर गोली चलाने की बात कबूल कर ली है। आरोपी पुलिस पूछताछ में बार बार अपना बयान बदल रहा है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने सुपारी लेकर हत्या करने की बात स्वीकारी है। फिलहाल, पुलिस इस मामले में रायगढ़ के व्यापारी और सुपारी किलर अमन से भी पूछताछ कर रही है। साथ ही दिल्ली की लड़की से भी संपर्क करने की कोशिश कर रही है। जल्द ही इस पूरे मामले में पुलिस खुलासा कर और भी कई चौकाने वाली जानकारी मीडिया को दे सकती है। वहीं गोली लगने के बाद घायल कारोबारी संदीप कुमार जैन की हालत स्थिर बनी हुई है।
