Good News: छत्तीसगढ़ में नियुक्तियों और प्रमोशन का रास्ता हुआ साफ, आरक्षण को लेकर सरकार ने जारी किया आदेश, 58% के आधार पर होंगी भर्तियां

रायपुर। छत्तीसगढ़ में युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा 1 मई को दिए गए डिसीजन के आधार पर छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने भी प्रदेश के समस्त विभाग के विभागाध्यक्ष को पत्र जारी करते हुए सुप्रीम कोर्ट के दिए गए निर्णय के मुताबिक नियुक्तियां एवं चयन प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। प्रदेश में लंबित नियुक्तियों और चयन प्रकियाओं में आरक्षण के संबंध में छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों को पत्र जारी किया है। जिसमें पिछले दिनों सर्वोच्च न्यायालय की ओर से आरक्षण को लेकर दिए गए निर्णय को लागू करने को कहा गया है।

Exit mobile version