जिस बस से बारात आई थी उसी से बाराती की मौत: बस से उतरकर डांस कर रहा था… बस को साइड करते वक्त युवक को लिया अपने चपेट में… मौके पर ही मौत

जीपीएम। शादी के जश्न में उस वक्त मातम पसर गया, जब शादी में डांस करते हुए एक बाराती को बस ने कुचल दिया। हादसे में बाराती की मौके पर ही मौत हो गयी। जिस बस से हादसा हुआ, वो बस ही बाराती लेकर आयी थी, लेकिन बस को साइड करने के चक्कर में बाराती बस की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।

जानकारी के मुताबिक हादसा मरवाही थाना क्षेत्र के धनोरा गांव में हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां करगीकला से धनोरा गांव में बारात पहुंची थी। बारात पहुंचने के बाद युवक बस से उतरकर डांस करने लगा था। इसी समय बस चालक बस को साइड कर रहा था। मगर युवक डांस करने में ही व्यस्त था और वह बस के चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। उसके सिर से काफी खून बह गया था।

हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। वहीं बस चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला है। मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई थी। मरने वाले युवक का नाम गया प्रसाद कांशीपुरी(35) बताया गया है। इस केस में भी पुलिस अब बस चालक की तलाश कर रही है।

Exit mobile version