सड़क पार कर रही महिला को ट्रक ने ठोका मौत, सड़क पर लाश रख कर रहे है प्रदर्शन, चालक की गिरफ्तारी की कर रहे मांग

भिलाई। सड़क पार कर रही एक महिला को तेज रफ्तार से आ रही वाहन ने ठोकर मार दी। घटना में महिला की मौत हो गई। खबर लगने पर परिजन और आसपास के लोगो ने चालक की गिरफ्तारी को लेकर सड़क पर धरने पर बैठ गए है। मोहन नगर पुलिस ने बताया कि कैलाश नगर दुर्ग निवासी मालती बेसरा पति नोहरी बेसरा सड़क पार कर रही थी।

CLICK HERE

इस दौरान सूर्या होटल के पास तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात ट्रक ने महिला को चपेट में लिया है। घटना में ट्रक महिला के शरीर के बीचों बीच चढ़ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। खबर लगते ही कोतवाली पुलिस, मोहन नगर पुलिस और ट्रैफिक का अमला घटनास्थल पहुच गया। महिला आसपास के घरों काम किया करती थी। आक्रोश में आकर घटनास्थल से लाश को नही हटा रहे है। मामले में पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279,337,304 ए के तहत जुर्म दर्ज किया। खबर लिखे जाने तक चालक के बारे में जानकारी नही मिल पाई थी।

Exit mobile version