अजीबोगरीब मामला: मरा मुर्गा हाथ में लिए थाने पहुंच गई महिला, बोली- साहब इसका मर्डर हुआ है, केस दर्ज कीजिए, जानिए क्या है पूरा मामला

चंडीगढ़। हरियाणा और पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में एक महिला मरे हुए मुर्गे को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गई. सेक्टर-26 स्थित बापूधाम की रहने वाली महिला ने अपने मुर्गे की हत्या (Murder) करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है. ऐसे में पुलिस इस मामले को लेकर उलझ गई है कि शिकायत पर केस दर्ज करें भी तो क्या. हालांकि शिकायतकर्ता की जिद्द पर पुलिस को डीडीआर दर्ज करनी पड़ी, जिसके बाद मामले की जांच जारी है.

बापूधाम निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बापूधाम के ही रहने वाले एक शख्स ने उसके मुर्गे की ईंट मारकर हत्या कर दी. महिला ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. दूसरे पक्ष की ओर से भी शिकायत की गई है. बापूधाम निवासी पप्पू ने पुलिस को मुर्गे की मालकिन के खिलाफ बिना इजाजत मुर्गे को पालने और मुर्गे द्वारा उसकी डेढ़ वर्षीय नाती को चोंच मार घायल करने की शिकायत दर्ज करा दी.

बता दें कि बापूधाम कॉलोनी की एक महिला मरे हुए मुर्गे को लेकर बापूधाम चौकी में पहुंच गई. बापूधाम कॉलोनी फेज- 3 की रहने वाली संजू देवी ने पुलिस को लिखित में शिकायत दी है कि कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने उनके मुर्गे पर ईंट से हमला कर मार डाला. महिला ने पप्पू नाम के शख्स के खिलाफ मुर्गे को मारने की शिकायत दी है.

वहीं, आरोपित पप्पू ने महिला के खिलाफ बिना परमिशन मुर्गे को पालने और मुर्गे द्वारा उसके डेढ़ वर्षीय नाती पर हमला कर घायल करने की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत और बयानों के आधार पर डीडीआर दर्ज कर ली है. जानकारी के अनुसार महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मौका-ए-वारदात का भी दौरा किया. मामले को जानने और समझने के लिए पुलिस घटनास्थल पर भी गई. हालांकि बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

रायपुर कांग्रेस भवन में हुआ था बखेड़ा, अब राष्ट्रिय...

नई दिल्ली, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के राजीव भवन (कांग्रेस पार्टी कार्यालय) में कांग्रेस की राष्ट्रिय प्रवक्ता राधिका खेड़ा का एक रोते हुए...

लोकसभा चुनाव में कसडोल विधायक संदीप साहू को बड़ी...

बलौदाबाजार। कांग्रेस ने 13 मई 2024 को होने वाले लोकसभा और ओडिसा विधानसभा के चौथे चरण के आम चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों...

Online सट्टा “महादेव बुक” समेत अन्य App के खिलाफ...

इसके पहले गोवा से 8 सटोरी हुए थे गिरफ्तार पुलिसवालों ने दूध-सब्जी वाला बन कर की रेकी 30 करोड़ से अधिक लेनदेन की जानकारी पुलिस को...

अमित शाह फेक वीडियो मामले में पुलिस की बड़ी...

अमित शाह के फेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने इसी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अरुण...

ट्रेंडिंग