होटल में प्रेमी के साथ रंगरेलियां मना रही थी महिला… तभी पहुंच गए ससुराल वाले… फिर हुआ जमकर हंगामा, पढ़िए पूरा मामला

होटल में प्रेमी के साथ रंगरेलियां मना रही थी महिला

अमरोहा। गजरौला में दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक होटल में अपने प्रेमी के साथ रंग-रंगलियां मनाते समय महिला को उसकी ससुराल के लोगों ने पकड़ा है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। दोनों को चौकी पर ले आए लेकिन, बाद में मामला निपटा दिया गया। इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

महिला के पकड़े जाने पर हुआ हंगामा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हसनपुर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला अपने प्रेमी से मिलने के लिए गजरौला में हाईवे पर भानपुर रेलवे फाटक से पहले एक होटल में आई थी। इसकी भनक महिला के ससुरालियों को भी लग गई। फिर देवर समेत कई ससुराल के लोग होटल में पहुंच गए और महिला को प्रेमी के साथ रंग-रंगलियां बनाते हुए पकड़ लिया। काफी संख्या में भीड़ जुटने पर हंगामा हो गया।

लिखित समझौते के बाद पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
कुछ ही देर में 112 डायल व चौपला चौकी की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दोनों पक्षों को चौकी पर आए। यहां पर दोनों ने खुद को बालिग बताते हुए स्वेच्छा से एक साथ होटल में आने की बात बताई। फिर पुलिस ने लिखित रूप में पत्र लेकर दोनों पक्षों को भेज दिया। चौपला पुलिस चौकी प्रभारी नितेंद्र वशिष्ठ ने बताया कि दोनों बालिग थे। स्वजन की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। बाद में दोनों पक्षों को भेज दिया गया। किसी पक्ष ने कोई तहरीर भी नहीं दी है।

Exit mobile version