राजधानी में लाखों की जेवरात पार करने वाले युवक-युवती गिरफ्तार… पुलिस ने 3 दिनों के अंदर आरोपियों को पकड़ा; 17 तोला सोना और 1 किलो चांदी बरामद

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर क्षेत्र के ग्राम टेमरी में लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात चोरी करने वाले आदतन चोर ऋतेश नेताम और उसकी साथी ज्योती सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी चोरी की घटना के तीन दिन के भीतर ही हुई, जब पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान की और उनके कब्जे से चोरी के जेवरात बरामद किए।

प्रार्थी राजेन्द्र विश्वकर्मा ने 24 सितंबर को अपने घर में ताला लगाकर मध्यप्रदेश जाने की सूचना दी। जब उन्होंने 26 सितंबर को वापस लौटकर देखा, तो पाया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ था और अंदर रखे जेवरात और नगदी गायब थे। इस पर उन्होंने थाना माना में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना प्रभारी माना ने मिलकर एक टीम का गठन किया। टीम ने आस-पास के लोगों से पूछताछ करने के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया। जांच के दौरान, ऋतेश नेताम और उसकी सहयोगी ज्योती सोनी की पहचान की गई। पूछताछ के दौरान ऋतेश ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों समीर सोनी और सागर जोगी के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से लगभग 17 तोला सोना और 1 किलो 14 ग्राम चांदी के जेवरात बरामद किए, जिनकी कुल कीमत लगभग 15,50,000 रुपये बताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि आरोपी ऋतेश नेताम पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। इस मामले में अन्य आरोपी समीर सोनी और सागर जोगी अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 414/24 के तहत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी माना निरीक्षक भावेश गौतम और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस की तत्परता ने इस मामले को तेजी से सुलझाने में मदद की है, जो स्थानीय जनता में सुरक्षा का एहसास जगाती है।।

गिरफ्तार आरोपी –

  1. ऋतेश नेताम उम्र 20 साल निवासी खम्हारडीह रायपुर।
  2. ज्योती सोनी उम्र 25 साल निवासी तेलीबांधा रायपुर।
Exit mobile version