दुर्ग में दिनदहाड़े चोरी: लाखों रुपए के जेवरात पार…कैश भी ले गए चोर

भिलाई। चोरी की वारदात इन दिनों दुर्ग जिले में बढ़ती जा रही है। मामला भिलाई-3 थाना क्षेत्र का है। यहां के पचपेड़ी गांव में दिनदहाड़े चोरी हो गई है। सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात और नगदी पार चोरों ने कर दिए। सूचना पर मौके पर पहुंची भिलाई-3 पुलिस जांच में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पचपेड़ी भिलाई तीन निवासी सुरेश धनकर और उसकी पत्नी मजदूरी का काम करते हैं। घटना के दिन दोनो काम पर निकल गए और उसके बच्चे स्कूल गए थे। शाम को घर लौटने पर मकान का ताला टूटा पड़ा मिला। मकान के भीतर जाकर देखने से परिजनों को पता चला कि आलमारी में रखे लाखो के जेवरात और नगदी 10 हज़ार गायब मिले। आसपास खोजबीन करने पर समान की कोई जानकारी नही मिलने पर परिजन घटना की शिकायत करने पुलिस थाने पहुंचे।

Exit mobile version