दुर्ग में ज्वेलरी दुकान में चोरी: दुकान संचालक का पैर पड़ने के बहाने गले से लूटा चेन… चीख-पुकार मचने पर भीड़ ने पकड़ा चोर को, कर दी पिटाई… अब पुलिस के गिरफ्त में आरोपी, दोस्तों के साथ आया था बिरयानी खाने, फिर कर दिया ये कांड

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चोरी का मामला सामने आया है। जिले के मोती काम्प्लेक्स में एक ज्वेलरी दुकान में लूटपाट की घटना हुई है। बताया जा रहा है कि ज्वेलरी के दुकान में चोर घुसा और संचालक का सोने का चेन लेकर भागने लगा। इस पर संचालक ने चीख पुकार की। जिसे सुन आसपास के लोगों ने बदमाश को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी और उससे लूट की चेन बरामद की। बताया जा रहा है कि आरोपी दो नाबालिग दोस्तों को बिरयानी खिलाने लाया था।

मिली जानकारी के मुताबिक, मोती कांप्लेक्स दुर्ग में ज्वेलरी की दुकान चलाने वाले ताराचंद कांकरिया अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान डिपरापारा दुर्ग निवासी आरोपी राज सोनी दुकान में पहुंचा। आरोपी ने दुकान संचालक को धमकाया। फिर उसके पैर पड़ने लगा और इस बीच पीड़ित के गले से उसकी सोने की चेन लूट ली।

घटना के बाद आरोपी मौके से भागने लगा। तब दुकान के मालिक और उसके बेटे ने तेज आवाज लगाई। इस पर आसपास मौजूद लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ा। फिर भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और कोतवाली पुलिस को सूचित कर उनके हवाले कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकान का सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें आरोपी स्पष्ट रूप से चेन खींचकर भागता दिख रहा था। आरोपी राज सोनी से करीब 21 ग्राम का चेन भी बरामद हो गया। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकार्ड भी है। उसके खिलाफ लूट की धारा के तहत कार्रवाई की गई है।

बताया जा रहा है कि आरोपी के साथ दो नाबालिग दोस्त भी थे जिन्हें आरोपी ने पास ही स्थित बिरयानी दुकान में बिरयानी खिलाने लाया था। वहां दोनों को बैठाकर खुद ज्वैलरी शॉप में चेन खरीदने के नाम पर घुसा था। दो-तीन दुकान घूमने के बाद उसने कांकरिया की दुकान पर वारदात को अंजाम दिया। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लूट की धारा 392 के तहत कार्रवाई की है।

Exit mobile version