दुर्ग में खाने को लेकर हुआ विवाद… पत्नी ने गैंती से पत्नी पर किया हमला, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

दुर्ग। दुर्ग के उतई थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद के एक मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को उसके निवास स्थान से पकड़ लिया। आरोपी ने भोजन को लेकर हुए आपसी विवाद में अपनी पत्नी को गैंती से चोट पहुंचाई थी और उसे जान से मारने का प्रयास किया था।

क्या है मामला?

20 अप्रैल 2025 को गुलाब बाई कुर्रे ने थाना उतई में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 12 अप्रैल की शाम करीब 7:30 बजे उनके और उनके पति जागेन्द्र कुर्रे के बीच भोजन को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान उनके पति ने गैंती से चोट पहुंचाई, जिससे उन्हें सीने और पैर में चोटें आईं। उपचार के लिए उन्हें श्री शंकराचार्य अस्पताल, जुनवानी भिलाई में भर्ती कराया गया। स्वस्थ होने के बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने दिखाई सक्रियता

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अभिषेक झा और SDOP पाटन अनुप कुमार लकड़ा के निर्देशन में एक टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जागेन्द्र कुर्रे (उम्र 36 वर्ष) को 20 अप्रैल की रात उनके निवास ग्राम सेलूद, आजाद चौक से गिरफ्तार किया। 21 अप्रैल को आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

जांच में जुटी पुलिस

आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 136/2025 धारा 109 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन रंगारी, उपनिरीक्षक कमल सिंह सेंगर, सउनि नेमन सिंह साहू, प्रधान आरक्षक महेश देवांगन, आरक्षक ध्रुव नारायण चंद्राकर, सुरेन्द्र सिंह चौहान और छगन साहू की सराहनीय भूमिका रही।

Exit mobile version