पिकनिक मना कर लौट रहे स्कूली बस और स्कार्पियो में हुई जबरदस्त भिड़त
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से बड़ी खबर आ रही है। यहां स्कार्पियो और स्कूली बस में जोरदार भिडंत हो गई है। इस हादसे में कई स्कूली बच्चों की घायल होने की खबर है। जिन्हें उपचार के लिए रतनपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस सड़क हादसे में 4 स्कूली बच्चे घायल हो गए हैं, जबकि एक शिक्षक का पैर टूट गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं भिड़ंत में स्कूली बस और स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर स्कॉर्पियो और स्कूली बस की आमने-सामने की टक्कर हुई है। हादसा रतनपुर ओवर ब्रिज के पास का है। बताया जा रहा है कि शिक्षकों के साथ स्कूली बच्चे पिकनिक मनाकर लौट रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए।
बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में 8-10 लोग सवार थे, जबकि स्कूली बस में छात्र और शिक्षक समेत 22 लोग सवार थे। इनमें से 4 छात्र घायल हुए हैं और एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सभी स्कूली बच्चे पामगढ़ हैं। चारों बच्चों को गंभीर चोटें आई है। स्कॉर्पियो का ड्राइवर भी जख़्मी हुआ है। घायलों का रतनपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं।