रायपुर। राजधानी रायपुर में युवक-युवती की लाश मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रायपुर के जेल रोड स्थित होटल बेबीलोन इन के रूम नंबर 416 में एक युवती की लाश मिली। इधर, युवती के ब्वॉयफ्रेंड का शव उरकुरा रेलवे स्टेशन के पास मिला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतिका युवती वाणी गोयल अंबिकापुर की रहने वाली है। सरस्वती नगर थाना में उनके गुम इंसान का मामला दर्ज था। पुलिस युवती की शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है और होटल के लोगों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल युवती किस वजह से आई थी और होटल में रूकी थी, इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। आशंका है कि पुलिस जल्द ही इस मामले को लेकर खुलासा करेगी।
वहीं युवती के ब्वॉयफ्रेंड विशाल का शव देर रात उरकुरा रेलवे स्टेशन के पास मिला। वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।