CG – देवर-भाभी के बीच थे अवैध संबंध, बड़े भाई को लग गई भनक: मालिश करने के बहाने छोटे भाई ने बड़े भाई का गला घोंटा, दफनाने की भी कर ली थी तैयारी, फिर…

देवर-भाभी के बीच थे अवैध संबंध, बड़े भाई को लग गई भनक

क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में भाई ने भाई जकी हत्या कर दी है। आरोपी ने भाभी से प्रेम संबंध के चलते अपने बड़े भाई की हत्या कर दी है। बताया जाया जा रहा है की आरोपी का अपनी भाभी से अवैध संबंध था, जिसकी भनक उसके बड़े भाई को लग गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कुकदूर थाना इलाके के बांगर गांव का है। वारदात 7 मार्च की रात की है।

मिली जानकारी के मुताबिक 33 साल का बिरसु राम सैयम करीब 1 महीने बाद अपने गांव लौटा था। बताया जा रहा है कि वह काफी नशे में था और घर आकर सो गया था। नशे का फायदा उठाते हुए 21 साल के उसके छोटे भाई भीम सैयम ने मालिश करने के बहाने उसका गला दबा दिया।

आरोपी भीम हत्या करने के बाद सुबह करीबी लोगों के साथ भाई का अंतिम संस्कार करने कब्रिस्तान भी पहुंच गया। जब वह शव को दफनाने के लिए कब्र खोदने लगा तो किसी रिश्तेदार ने मौत की वजह पूछी। इसी बीच आरोपी ने घबराते हुए कहा कि, ज्यादा शराब पीने से मौत हुई है।

गांव वालों को शक हुआ जिसके बाद आरोपी ही लाश को वापस घर भी ले आया। इसी बीच पुलिस को लोगों ने जानकारी दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बिरसु राम की मौत का कारण गला घोंटना पाया गया। पुलिस ने गांव वालों से पूछताछ की तो पता चला कि बिरसु की पत्नी हेमबती सैयम (28 वर्ष) का उसके छोटे देवर भीम सैयम (21 वर्ष) के साथ अवैध संबंध थे। मृतक को देवर-भाभी के अवैध संबंधों की खबर भी लग गई थी। इस बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच पहले बहुत विवाद हुआ था।

विवाद के बाद समाज और परिवार के लोगों ने दोनों को समझा बुझाकर कर मामला शांत करा दिया था। कुछ दिन बाद मृतक बिरसु बोर गाड़ी में काम करने मध्यप्रदेश चला गया और करीब 1 महीने तक घर से बाहर रहा। इस दौरान देवर-भाभी और भी नजदीक आ गए। इसके बाद जब बिरसु वापस लौटा तो छोटे भाई ने जान ले ली।

बताया जा रहा है कि बिरसु राम सैयम की 10 साल पहले हेमबती सैयम के साथ शादी हुई थी। दोनों के दो बेटियां और एक बेटा है। वह अक्सर बाहर रहता था जबकि पत्नी बच्चों के साथ घर में रहती थी। आरोपी देवर भीम सैयम भी गांव में रहकर सब्जी बेचने का काम करता है।

भाई के घर उसका आना-जाना लगा रहता था। इस दौरान 3 साल पहले देवर और भाभी के बीच प्रेम संबंध शुरू हुआ। इसके बाद जब बड़ा भाई आड़े आया तो छोटे भाई ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भाजयुमो भिलाई ने निकाली रथयात्रा: युवाओं को पार्टी से...

भिलाई। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) छत्तीसगढ़ के आवाहन पर सदस्यता रथयात्रा का आयोजन किया गया। इस रथयात्रा का शुभारंभ भिलाईनगर विधानसभा में वरिष्ठ...

अजब-गजब मामला: इस बैंक में ऐसा खेला की करोड़पति...

अजब-गजब मामला गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बैंक कैशियर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कैशियर सहित बैंक मैनेजर और कैंटीन...

CG जॉब्स: PM आवास योजना में अनेक पदों पर...

CG रायपुर। जिला पंचायत कोण्डागांव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत जिला एवं विकासखण्ड स्तर के सहायक अभियंता, लेखापाल, विकासखण्ड समन्वयक, डाटा एंट्री ऑपरेटर के संविदा...

CG – इन बच्चों को प्रतिमाह मिलेंगे 4 हजार...

रायपुर। एकीकृत बाल संरक्षण योजना, मिशन वात्सल्य महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत प्रवर्तकता कार्यक्रम के तहत 18 वर्ष से कम आयु के देख-रेख...

ट्रेंडिंग