MBBS पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए नहीं होंगे नए रजिस्ट्रेशन, एडमिशन नहीं लेने वालों को मौका, च्वाइस फिलिंग, लॉकिंग प्रक्रिया और सीट आवंटन का आया डेट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में MBBS पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अब नए रजिस्ट्रेशन नहीं होंगे. पहले चरण में रजिस्ट्रेशन के लिए 1967 सीटों का आवंटन किया गया, जिसमें 1602 छात्रों ने अपना प्रवेश सुनिश्चित किया है. आवंटन के बावजूद 363 छात्रों ने अपनी उपस्थिति नहीं दी. वहीं अब दूसरे चरण के लिए नए रजिस्ट्रेशन नहीं होंगे. जो छात्र पहले से रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, उन्हें ही दूसरे चरण में च्वाइस फिलिंग का मौका मिलेगा. 9 से 18 सितंबर तक च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग की प्रक्रिया चलेगी. 22 और 23 सितंबर को सीट आवंटन होगा।

बता दें कि रायपुर मेडिकल कॉलेज में सबसे अधिक 158 छात्रों ने प्रवेश लिया, जबकि प्रदेश के 15 मेडिकल कॉलेजों में छात्रों का प्रवेश सुनिश्चित किया गया. बिलासपुर सिम्स मेडिकल कॉलेज में 120 सीटें आवंटित की गईं, जिनमें से 115 पर छात्रों ने प्रवेश लिया. राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में 99, जगदलपुर कॉलेज में 98, कांकेर मेडिकल कॉलेज में 98, रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में 78 और चंदूलाल चंद्राकर भिलाई में 150 छात्रों ने प्रवेश लिया है.

प्रवेश के दूसरे चरण में 9 से 18 सितंबर तक च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग की प्रक्रिया चलेगी. 22 और 23 सितंबर को सीट आवंटन होगा और 23 तारीख को सूची प्रकाशित की जाएगी. चयनित छात्रों को 24 से 27 सितंबर के बीच अपने संबंधित कॉलेजों में उपस्थिति देनी होगी और प्रवेश प्रक्रिया 28 सितंबर तक पूरी करनी होगी.

लंबे इंतजार के बाद CME के आदेश में जानकारी दी गई कि BSc, MSc व PBBS.c नर्सिंग की ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया 7.9.24 के सुबह 11:00 बजे से 12.9.2024 के 5 बजे शाम तक शुल्क के साथ अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। शुल्क Debit Card, Credit Card, एवं Online Banking के माध्यम से भी जमा किया जा सकता है। संस्था चयन करने के बाद एडिट ऑप्शन का भी प्रावधान दिया गया है। एडमिशन प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी www.cgdme.in के website का अवलोकन करें और काउंसलिंग से संबंधित समस्त जानकारी के लिये 87708 99604, 87708 98608 पर काल कर सकते हैं l ध्यान रखे गत वर्ष अभ्यर्थियों द्वारा अपने नाम की गलत स्पेलिंग या फिर गलत जाति भरने के कारण बहुत से अभ्यर्थियों को एडमिशन नहीं मिल पाया था।

Exit mobile version