एक मंच पर रायपुर के लिए मिलकर होगी बात: कल शहीद स्मारक भवन में शाम 5 बजे से होगा “टॉक फॉर रायपुर” संवाद, इंफ्लूएंसर्स भी होंगे साथ

रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, एसएसपी संतोष कुमार सिंह के साथ नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा, ज़िला पंचायत सीईओ बिश्वदीप पहले “टॉक फॉर रायपुर” कार्यक्रम के तहत त्वरित नागरिक सुविधाओं के लिए कार्यरत सिविल सोसायटी, स्वयं सेवी व सामाजिक संगठनों, इंफ्लूएंसर्स समूहों से रजबंधा मैदान स्थित शहीद स्मारक भवन में सोमवार की शाम 5 बजे मिलेंगे।

इस दौरान प्रशासन और नागरिकों के मध्य सेवा देने वाली इन सिविल सोसाइटियों की भूमिका आधारित संवाद होगा। इस कार्यक्रम में निःशुल्क शामिल होकर सभी एनजीओ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपयोगी जानकारी और अपने विचार साझा कर सकेंगे। सभी से निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व शहीद स्मारक ऑडिटोरियम पहुँचने कहा गया है।

Exit mobile version