भिलाई। दुर्ग जिले के थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र में चोरों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी किशोर चौहान उर्फ चेटा (उम्र 22, निवासी ओम शांति पारा, पुरैना, भिलाई 3) को गिरफ्तार किया है, जो कई चोरियों में शामिल था। प्रार्थी एम. डेबिड राज ने थाना सुपेला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 17 नवंबर 2024 को उनके कंपनी के सर्विस सेंटर में चोरी हो गई थी। आरोपी ने सर्विस सेंटर के मेन दरवाजे का कांच तोड़कर 720 रुपये नकद और अन्य सामान चोरी कर लिया था। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी की तलाश शुरू की।
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के मार्गदर्शन में टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की। आरोपी ने पूछताछ में कई चोरियों का खुलासा किया। उसने बताया कि उसने 17 नवंबर 2024 को स्पर्श आटो मोबाइल सर्विस सेंटर से 720 रुपये, 22 जुलाई 2024 को पदुमनगर से एक बुजुर्ग के थैले से 34,000 रुपये, 31 अगस्त 2024 को बाबा स्वीट्स से 12,000 रुपये, और 6 नवंबर 2024 को जायसवाल कलेक्शन कपड़ा दुकान से 20,000 रुपये व कपड़े चोरी किए थे।
आरोपी ने चोरी किए गए पैसों को शराब पीने, खाने और अय्याशी में खर्च किया और चोरी किए कपड़े ट्रक चालकों को बेच दिए। पुलिस ने आरोपी से 1070 रुपये नकद भी बरामद किए। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस कार्यवाही में थाना पुरानी भिलाई के पुलिसकर्मियों ASI हिरामन रामटेके, ASI गोरखनाथ चौधरी, आरक्षक ईश्वर भारद्वाज, आरक्षक विशाल सिंह, आरक्षक अरविंद, आरक्षक बंटी सिंह, और आरक्षक राजकुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।