नेहरू नगर में निर्माणधीन अटल स्मारक से सरिया चुराने वाला चोर गिरफ्तार

भिलाई। भिलाई में सरिया चोरी करने वाले शातिर चोर को 11 फरवरी 2025 को, एक व्यक्ति ने थाना हाजिर होकर लिखित शिकायत की कि बाल उघान नेहरू नगर में निर्माणाधीन भारत रत्न अटल स्मारक से अज्ञात चोर ने सरिया काटकर चुरा लिया है। इस रिपोर्ट पर थाना सुपेला में अपराध दर्ज कर लिया गया और मामले की जांच शुरू की गई। आरोपी गुलजार सिंह के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर भिलाई) सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में सुपेला पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी गुलजार सिंह (38 वर्ष) को गिरफ्तार किया। आरोपी को कोसानाला के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के पास से 18 नग लोहे के सरिये बरामद किए गए।

आरोपी को 12 फरवरी 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया। आरोपी आदतन अपराधी है और इससे पहले भी इस तरह की घटनाओं में जेल जा चुका है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि राजेश सिंह, प्र.आर. जसपाल सिंह, आर. विवेक सिंह, आर. अजित सिंह और चालक आरक्षक बसंत मढ़रिया का विशेष योगदान रहा।

Exit mobile version