बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में खदान से कोयला चोरी करने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में सैकड़ो लोग खदान से कोयला निकाल कर ले जाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो वायलर होने के बाद आईजी डांगी ने जांच के निर्देश दिये हैं। इस VIDEO को पूर्व IAS और भाजपा नेता ओपी चौधरी ने भी ट्विट किया है। कोयला चोरी का यह VIDEO सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो को एसईसीएल की कोरबा जिले में स्थित दीपका-गेवरा माइंस का बताया जा रहा हैं। हालांकि भिलाई टाइम्स इस बात की पुष्टि नही करता। पूर्व IAS और भाजपा नेता ओपी चौधरी ने कोयला चोरी करने वाले मजदूरों का एक VIDEO ट्विट किया है।
इसमें उन्होंने लिखा है कि यह दृश्य एशिया के सबसे बड़े कोल माइंस का है। छत्तीसगढ़ के कोरबा में स्थित गेवरा माइंस में संगठित माफिया राज चल रहा है और कोयला चोरी का खुल्ला खेल चल रहा है। हजारों मजदूर और सैकड़ों गाड़ियों से खुलेआम कोयले की चोरी हो रही है। यह VIDEO सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें हजारों मजदूर खदान से बोरियों में खुलेआम कोयला निकाल रहे हैं और गाड़ियों में लोड कर रहे हैं।
यह दृश्य है एशिया के सबसे बड़े कोल माइंस का…
छत्तीसगढ़ के कोरबा में स्थित गेवरा माइंस का…
संगठित माफिया राज का खुल्ला खेल…
हजारों मजदूरों और सैकड़ों गाड़ियों से खुल्लम खुल्ला कोयले की चोरी…
सब कुछ अति की सीमा को पार चुका है हमारे छत्तीसगढ़ में ….
1/2 pic.twitter.com/WmImvqSUfs— Om Prakash Choudhary (@OPChoudhary_Ind) May 18, 2022
VIDEO वायरल होने के बाद बिलासपुर IG रतनलाल डांगी ने कोयला चोरी के इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) प्रभारी को जांच की जिम्मेदारी दी है। जांच के लिए उन्हें संबंधित जिले के पुलिस अधिकारियों की भी मदद लेने के आदेश दिए हैं। साथ ही जांच के बिंदु तय कर सूक्ष्मता से जांच करते हुए तथ्यात्मक और विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश भी दिए हैं।