Bhilai Times

प्यार, धोखा और बदले की ये कहानी उड़ा देगी होश: लव में मिला धोखा तो लड़की ने अपने ही एक्स-बॉयफ्रेंड की बहन से बनाए संबंध

प्यार, धोखा और बदले की ये कहानी उड़ा देगी होश: लव में मिला धोखा तो लड़की ने अपने ही एक्स-बॉयफ्रेंड की बहन से बनाए संबंध

डेस्क। कहते हैं कि रिश्ते की डोर बेहद नाजुक होती है. इसमें झूठ और फरेब की कोई जगह नहीं होती. अधिकांश ब्रेकअप के पीछे की वजह अक्सर धोखा ही होती है. एक महिला को उसका बॉयफ्रेंड पीठ पीछे उसे चीट कर रहा था. लेकिन जब यह बात महिला को पता चली, तो उसने बॉयफ्रेंड को सबक सिखाने की ठान ली. लेकिन महिला ने बदला लेने का जो अजीबोगरीब तरीका अपनाया, उसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते.

लोला मेसन एक एडल्ट मॉडल हैं. उनका कहना है कि उन्होंने पूर्व प्रेमी को धोखा देते हुए पकड़ लिया था. इसके बाद से ही वह उसे सबक सिखाने की सोच रही थीं. महिला का कहना है कि उसने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड से बदला लेने के लिए उसकी बहन के साथ संबंध बनाए. जाहिर है पढ़कर आप भी चौंक गए होंगे, लेकिन यही सच्चाई है. यह महिला कैम गर्ल ‘मामाप्लग’ नाम से भी जानी जाती है. वह एनजीएल ऐप के जरिए अपने लगभग तीन लाख फॉलोवर्स के सवालों का जवाब दे रही थी. इसी दौरान उसने यह चौंकाने वाली बात कही.

क्या रिश्ते में कभी धोखा खाई हैं?
28 वर्षीय लोला अपनी सेक्स लाइफ को लेकर अपने फैन्स को बेहद ईमानदारी से जवाब दे रही थीं. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कभी रिश्ते में धोखा मिला है. इस पर लोला ने कहा, जब मैं टीनएज में थी, तब मैंने अपने बॉयफ्रेंड को अपनी दोस्त के साथ बेड पर एक साथ रंगेहाथ पकड़ लिया था. उन्होंने कहा, मैंने तभी सोच लिया था कि उसे सबक जरूर सिखाऊंगी.

जवाब सुन शॉक्ड रह गए लोग
इसके बाद महिला ने फैन के सवाल का जवाब देते हुए जो कुछ भी कहा उसे सुनकर हर कोई दंग रह गया. लोला ने बताया कि बदले के तौर पर उन्होंने बॉयफ्रेंड की बहन के साथ फिजिकल रिलेशन बनाए.

लोग करते हैं अजीब डिमांड
इससे पहले मामा प्लग्स ने एक वीडियो में खुलासा किया था कि कैम पर लोग उनसे कई बार अजीबोगरीब डिमांड भी कर बैठते हैं. उन्होंने कहा कि कुछ पुरुषों ने उनसे चेहरे पर पकी हुई फलियां डालने, तो कुछ ने सरसों से नहाने का अनुरोध किया था.


Related Articles