इस बार बेहद ही खास होगा शाही दशहरा: 11वें वर्ष आयोजक चारुलता पाण्डेय ने गवर्नर हरिचंदन को बतौर चीफ गेस्ट किया इनवाईट… हॉट एयर बलून से लेकर कटपुतली शो; अलका चंद्राकर देंगी प्रस्तुति

  • अलका चंद्राकर द्वारा जस गीत एवं छत्तीसगढ़ी फिल्मी गीत की होगी प्रस्तुति
  • विश्व की सबसे बड़ी कटपुतली शो का आयोजन का दावा
  • हॉट एयर बलून शो का भी होगा आयोजन

भिलाई। भिलाई में हर साल की तरह इस साल भी शाही दशहरा महिला उत्सव समिति द्वारा भव्य आयोजन किया जाएगा। यह महोत्सव 16 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष आयोजक चारुलता पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहेंगे। आयोजन का ये 11वां वर्ष है। आयोजकों ने बताया कि, शाही दशहरा में इस वर्ष छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध गायिका अलका चंद्राकर के द्वारा जस गीत एवं छत्तीसगढ़ी फिल्मी गीत की प्रस्तुति दी जाएगी। इस वर्ष विश्व की सबसे बड़ी कटपुतली शो का आयोजन भी किया जाएगा। भारत का सबसे बड़ा हॉट एयर बलून शो का आयोजन भी भिलाई में प्रथम बार किया जाएगा।

माँ दुर्गा की भव्य 15 ft ऊँची मूर्ति की स्थापना की जाएगी जो दतिया पीताम्बरा माँ के स्वरूप में होंगी। 9 दिन तल 50×150 के रिंग में EDM बेस पर महा गरबा का आयोजन किया जाएगा। शाही दशहरा में इस वर्ष 95 ft के रावण, कुम्भकर्ण, मेघनाथ के पुतलो का दहन किया जाएगा। IPL स्तर की भव्य आतिशबाजी लगातार 3:30 घण्टे तक आंध्रप्रदेश के टीम के द्वारा की जाएगी। शाही दशहरा की पहचान श्री राम जी की शाही रथ यात्रा का भी भव्य आयोजन किया जाएगा । शाही दशहरा हर वर्ष को तरह इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ में एक अलग पहचान छोड़ेगा। 1 अक्टूबर से समस्त भक्तो को 25,000 निमंत्रण पत्रों का वितरण किया जाएगा।

Exit mobile version