छत्तीसगढ़ के वो 5 सीट, जहां BJP ने अभी नहीं किया प्रत्याशी का ऐलान; 90 सीटों में से 85 के लिए कैंडिडेट फाइनल… डिप्टी CM के क्षेत्र और दुर्ग संभाग का सीट भी शामिल; जानिए वजह और समीकरण

  • भाजपा ने सोमवार को जारी की दूसरी सूची
  • भाजपा दूसरी सूची में 64 नाम है शामिल
  • पहली सूची में भाजपा ने जारी किया था 21 नाम
  • छत्तीसगढ़ में 5 सीटों में भाजपा ने रोके नाम
  • आज से छत्तीसगढ़ में आचार सहिंता लागू

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बज गया है. सोमवार को चुनाव आयोग ने 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान किया है. इसके तुरंत बाद छत्तीसगढ़ बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के 64 और उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इसके पहले भाजपा ने अगस्त के महीने में 21 सीटों पर प्रत्याशी तय किए थे. बीजेपी ने राजनांदगांव जिले की बची हुई विधानसभा सीटों में प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. पार्टी की ओर से सोमवार दोपहर को छत्तीसगढ़ के लिए 64 प्रत्याशियों के नाम जारी किए गए. इससे पहले पहली लिस्ट में 21 नामों का ऐलान किया गया था. यानी कुल मिलाकर राज्य में भाजपा ने 85 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. 90 विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने 85 प्रत्याशी को मैदान में उतार दिए है. भाजपा ने 5 सीटों में अभी तक कोई प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। आइये समझते है…

ये 5 सीट में भाजपा ने रोके 5 नाम
भाजपा ने छत्तीसगढ़ में 85 नामों के ऐलान के बाद अब 90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ में 5 क्षेत्र ऐसे बचे हैं जहां से बीजेपी ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया. इसमें बेमेतरा, पंडरिया, अंबिकापुर, बेलतरा, कसडोल सीटें शामिल हैं. अब सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर भाजपा ने यहां से दूसरी लिस्ट में भी प्रत्याशी क्यों नहीं उतारे.

पढ़िए समीकरण…

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की सीट है जहां प्रत्याशी को लेकर बीजेपी में पेंच फंसा है. क्योंकि बीजेपी ने यहां से लगातार अनुराग सिंहदेव को उतारा है और वो हारते गए हैं. यहां भाजपा बड़ा खेल खेल सकती है.

बेमेतरा: दुर्ग संभाग के बेमेतरा में आज ही जेसीसीजे में रहे योगेश तिवारी ने बीजेपी ज्वाइन किया है. योगेश तिवारी कांग्रेस से रायपुर दक्षिण का विधानसभा चुनाव एक बार लड़ चुके हैं ऐसे में इस बार बीजेपी की तरफ से बेमेतरा से लड़ने के कयास हैं. माना जा रहा है इसलिए टिकट डिक्लेयर नहीं हुआ.

बेलतरा: बिलासपुर जिले के बेलतरा विधानसभा में बीजेपी के विधायक है लेकिन पार्टी के भीतर लोकल स्तर पर कैंडिडेट को लेकर अलग मांग है इसलिए पेंच फंसा हुआ है.

कसडोल: बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के इस सीट से बीजेपी के दिग्गज नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल जीतते आए. हालांकि, वो 2018 में बड़े अंतर से हार गए थे. कसडोल में लोकल नेता की मांग बीजेपी के अंदर उठ रही है इसलिए पेंच फंसा है.

पंडरिया: कबीरधाम जिले के पंडरिया सीट में भी बीजेपी को योग्य उम्मीदवार नहीं मिल पा रहा है. बताया जा रहा है पार्टी अभी यहीं से बेहतर कंडीडेट को खोज रही है.

पूर्व CM रमन राजनांदगांव से लड़ेंगे चुनाव
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह विधानसभा राजनांदगांव से, वैशालीनगर से रिकेश सेन, भिलाई नगर से प्रेमप्रकाश पांडेय, दुर्ग ग्रामीण से ललित चंद्राकर, दुर्ग शहर से गजेंद्र यादव, अहिवारा से डोमनलाल कोरसेवाड़ा, विनोद खांडेककर डोंगरगढ़ से, भारत लाल वर्मा डोंगरगांव से प्रत्याशी बनाए गए हैं. कोरबा की पाली तानाखार विधानसभा से रामदयाल उइके, कोरबा की रामपुर विधानसभा से ननकी राम कंवर, कोरबा की कटघोरा विधानसभा से प्रेम चंद्र पटेल चुनाव लड़ेंगे.

दो चरण में होंगे चुनाव
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि छतीसगढ़ में 2 चरणों में चुनाव होंगे. छतीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को चुनाव होंगे. वहीं पांचों राज्यों में चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आएगा. इसके साथ ही राज्य में आचार संहिता भी लागू हो चुकी है. वहीं इससे पहले चुनाव आयोग ने आज दोपहर 12 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव के तारीखों की घोषणा की. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव को लेकर हर दल से सुझाव लिए गए हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हमने पांचों राज्यों का दौरा किया और सभी राजनीतिक दलों, केंद्र सरकार और राज्य सरकारों से चर्चा की.

इन्हें बीजेपी से मिली टिकट
भरतपुर-सोनहत- रेणुका सिंह, सांसद, मनेंद्रगढ़- श्याम बिहारी जयसवाल, बैकुंठपुर- भैयालाल राजवाड़े, सामरी- उधेश्वरी पैकरा, सीतापुर- रामकुमार टोप्पो, जशपुर- रायमुनि भगत, कुनकुरी- विष्पु देव साय, पत्थलगांव- गोमती साय, सांसद, लैलूंगा- सुनीति सत्यानंद राठिया, रायगढ़- ओपी चौधरी, सारंगढ़- शिवकुमारी चौधरी, रामपुर- ननकीराम कंवर, कटघोरा- प्रेमचंद्र पटेल, पाली-तानाखा- रामदयाल उइके, कोटा- प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, लोरमी- अरूण साव, सांसद, मुंगेली- पुन्नूलाल मोहले, तखतपुर- धर्मजीत सिंह, बिल्हा- धरमलाल कौशिक, बिलासपुर- अमर अग्रवाल, मस्तूरी- कृष्णमूर्ति बंदी, अकलतरा- सौरभ सिंह, जांजगीर-चांपा- नारायण चंदेल.

राज्य की राजनीती को समझिये
आपको बता दें, छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटे हैं. यहां लोकसभा की 11 सीटें, राज्यसभा की 5 सीटें हैं. राज्य में मतदान केंद्रों की संख्या 24 हजार 109 है. यहां कुल मतदाता 2 करोड़ 3 लाख 60 हजार 240 हैं. इनमें 18-22 आयुवर्ग के फर्स्ट टाइम वोटर्स करीब18 लाख 68 हजार 636 हैं. वहीं, 80+ आयुवर्ग के मतदाताओं की संख्या करीब 1 लाख 86 हजार 215 हैं. साल 2018 यानी पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 68 सीटें, बीजेपी ने 15 सीटें, बीएसपी ने दो सीटें और जेसीसीजे ने 5 सीटें जीती थीं.