पत्रकार पर हमला करने वाले दो आरोपी पकड़े गए: मारपीट के बाद हो गए थे फरार…दुर्ग पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिलाई। पत्रकार के साथ हुए प्राण घातक हमले में पुलिस ने दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अमलेश्वर थाना प्रभारी गोपाल वैश्य ने बताया कि 3 मार्च को वुड आईलैंड कॉलोनी अमलेश्वर में निवासी रत्नाकर राव शिंदे से मिलने पहुंचे दोस्त कौशल विश्वकर्मा के साथ पत्रकार धीरेंद्र गिरी गोस्वामी की रास्ते में कालोनी के भीतर जाते समय रत्नाकर शिंदे से मुलाकात हुई।

फिर तीनों मिलकर घर जाने लगे। कॉलोनी में मोनू साहू उसके दोस्त भीड़ लगाकर खड़े थे। इस दौरान रत्नाकर उनकी पत्नी रमा शिंदे पत्रकार के दोस्त कौशल सभी वहां से निकले। तभी मोनू साहू आक्रोशित होकर रत्नाकर को कहने लगा कॉलोनी में रहने नहीं दूंगा। इसी बात को लेकर मोनू साहू और अन्य से विवाद हो गया।

मोनू ने रत्नाकर, धीरेन्द्र व कौशल पर प्राणघातक हमला कर दिया। घटना में धीरेन्द्र को गंभीर चोट आई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू को पकड़ लिया गया था। उसके बाद अन्य फरार आरोपी बजरंग चौक अमलेश्वरडीह निवासी जय प्रकाश साहू , दलाल आफिस दीपक धीवर को रविवार को गिरफ्तार किया गया।

Exit mobile version