रायपुर। संघ लोकसेवा आयोग की मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों को राज्य शासन की ओर से एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा कल इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा नगर निगमों में महापौर सम्मान राशि दी जाती है। प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि इसी निधि के अंतर्गत दी जाएगी।

इस संबंध में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग में आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया है। राज्य शासन द्वारा नगर निगमों को दी जाने वाली महापौर सम्मान निधि के अंतर्गत यह प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। नगरीय प्रशासन विभाग के अनुसार इससे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को तैयारी के लिए आर्थिक मदद मिलेगी और वह साक्षात्कार में पहुंचकर बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।
