CG – BJP सांसद को धमकी भरा कॉल: दूसरे देश से आया फोन, बोला – “दो दिन के भीतर तुम्हारे पिता को उठा लेंगे”, सांसद ने SP को भेजी शिकायत

BJP सांसद को धमकी भरा कॉल

रायपुर। राजनांदगांव से सांसद संतोष पांडेय को धमकी मिली है। ये धमकी विदेशी नंबर से कॉल करके दी गई, जिसकी शिकायत सांसद ने एसपी से की है। सांसद संतोष पांडेय ने एसपी को पत्र लिखकर मामले की जांच का अनुरोध किया है। एसपी को भेजे शिकायत में संतोष पांडेय ने लिखा है कि उनकी पत्नी के मोबाइल पर +92 नंबर से फोन आया था। दरअसल, आरोपी ने सांसद संतोष पांडेय की पत्नी को कॉल किया था। सांसद के पुत्र ने जब ये कॉल उठाया तो आरोपी ने कहा कि दो दिनों में सांसद पिता को उठा लिया जाएगा। इसकी शिकायत सांसद ने कबीरधाम एसपी से की है। सांसद ने कहा कि फोन पर आये धमकी से उनका परिवार काफी चिंतित है। सांसद ने व्हाट्सएप कॉल का सक्रीन शॉट भी पुलिस को शेयर किया है।

नीचे देखें शिकायत पत्र-

Exit mobile version