भिलाई। इस वक्त की बड़ी खबर दुर्ग शहर के उस इलाके से आ रही है जहां रिहाइशी इलाका है। पद्नाभपुर में उद्योगपति डीसी लुनिया के घर पर आग लग गई है। इस आगजनी में तीन सिलेंडर ब्लास्ट हो गए है। आगजनी इतनी भयानक है कि फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने का प्रयास लगातार जारी है। दुर्ग शहर विधायक अरूण वोरा भी आग बुझाने के लिए मौके पर डटे हुए हैं। प्रशासन के आला अधिकारियों को इसकी सूचना दे दिए हैं ताकि आग पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके।
जानकारी के मुताबिक, आगजनी की ये घटना रात तकरीबन 11 बजे के आसपास की है। डीसी लुनिया शहर के जाने-माने उद्योगपति हैं। छत्तीसगढ़ कॉलेज के डायरेक्टर भी हैं। विधायक वोरा के करीबी मित्रों में से एक हैं डीसी लुनिया। आग कैसे लगी है, इसके कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। इस आगजनी से तीन सिलेंडर ब्लास्ट हो गए हैं। घर और ऑफिस एकसाथ लगे होने की वजह से नुकसान काफी ज्यादा होना बताया जा रहा है। फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।
फायर ब्रिगेड टीम की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, फ़ायर कंट्रोल रूम की सूचना के अनुसार चौकी पद्मनाभपुर में स्थित मोहल्ला पद्मनाभपुर में सुनीता लुनिया के निवास स्थान पर दुर्ग एजुकेशन के दफ़्तर में लगी आग की सूचना पर तत्काल अग्निशमन कर्मियों को रवाना किया गया। वहां पहुंचकर दफ़्तर के पीछे किचन में सिलेंडर ब्लास्ट होने पर दफ़्तर एवं घर सामानों पर आग लगा देखते ही देखते आग बड़ा रूप ले लिया। जिससे दूसरा सिलेंडर ब्लास्ट हुआ।
अग्निशमन कर्मियों ने दो फटे सिलेंडर तीन भरा हुआ सिलेंडर को सुरक्षित रूप से निकाला। बड़ी मशक़्क़त से अग्निशमन दल ने आग पर क़ाबू पाया। जिसमें क़रीबन 25 लाख का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण अज्ञात माना जा रहा है
जिला अग्निशमन अधिकारी /नगर सेना
नागेन्द्र कुमार सिंह
अग्निशमन कर्मी
एफ .प्रवीण बारा, अवतार सिंह
नगर सैनिक जवान
डीवहार देशमुख, हीरामन ,राजू लाल