दुर्ग-भिलाई में 24 घंटे में संदिग्ध हालत में मिली तीन लाशें, मची सनसनी: शराब भट्ठी के पास युवक, सड़क किनारे अज्ञात महिला और झाड़ियों में मिली अधेड़ मोची की लाश… पुलिस जांच में जुटी

दुर्ग। दुर्ग जिले में पिछले 24 घंटे में 3 अज्ञात लाशें मिली हैं, इसमें से एक लाश महिला की है। अज्ञात शव मिलने से इलाकों में हड़कंप मच गया है। शव मिलने की सुचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पहला शव जामुल थाना क्षेत्र के कचरा पट्टी में मिला है। वहीं दूसरा शव खुर्सीपार गेट के पास मिला है। खुर्सीपार पुलिस को जैसे ही शव मिलने की सुचना मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। खुर्सीपार इलाके में मिले शव की शिनाख्त कर ली गई है। पुलिस टीम ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं जामुल थाना पुलिस और खुर्सीपार पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं तीसरा शव दुर्ग के नगपुरा भेड़सर रोड के किनारे एक अज्ञात महिला का मिला है।

मृतक हरिशंकर निराले

शराब भट्ठी के पास मिली युवक की लाश
भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में एक युवक की लाश बरामद हुई है। भिलाई के कैंप में स्थित 18 नंबर रोड की ओर से हाउसिंग बोर्ड जाने वाले रास्ते में कचरा भट्ठी (शराब भट्ठी) पड़ता है, शनिवार सुबह यहीं से एक युवक जिसकी पहचान हरिशंकर निराले के रूप में हुई है उसकी लाश यहां से बरामद हुई हैं।बताया जा रहा है कि, मृतक और उनके पिता एक साथ रहते हैं। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहले दो शादी टूट चुकी है, उनके पिता ने बताया कि शुक्रवार की रात हरिशंकर राजनांदगांव से भिलाई के लिए निकला था और सुबह हमें खबर मिली कि उसकी लाश मिली है। इस मामले में पुलिस मार्ग कायम कर जांच में लग गई हैं। पुलिस ने डेड बॉडी को सुपला शासकीय अस्पताल के शव ग्रह में रखवाया गया। पोस्ट मॉर्टम की बाद शव को उनके पिता को सौंप दिया गया हैं।

मृतक जय सिंह की पत्नी पार्वती अस्पातल में रोते हुए

झाड़ियों में मिली मोची की लाश
भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को झाड़ियों में एक 55 साल के अधेड़ की लाश मिली है। पुलिस ने शव को पोस्ट मोर्टेम के लिए लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल सुपेला स्थित मरचुरी में रखवा दिया है। मृतक की पहचान जय सिंह निवासी पावर हाउस नंदिनी रोड देना बैंक के पीछे हुई हुई। सूचना पाकर सुपेला अस्पताल पहुंची जयसिंह की पत्नी पार्वती (50 साल) ने बताया कि जय सिंह सेक्टर 6 में मोची की दुकान चलाता है। उसके तीन बेटी और एक बेटा है। एक दिन पहले उसकी कुछ तबीयत ठीक नहीं थी। शुक्रवार को उसकी बेटी के बेटी (नातिन) का जन्म दिन था। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा। फिलहाल खुर्सीपार पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

सड़क किनारे मिली अज्ञात महिला की लाश

सड़क किनारे मिली महिला की लाश
पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के मर्च्यूरी में रखवा दिया है। वहीं अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस ने फोटो जारी कर लोगों से जानकारी देने की अपील की है। मामला पुलगांव थाना और नगपुरा चौकी का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को पुलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नगपुरा भेड़सर रोड के किनारे रामबाई के खेत में एक अज्ञात महिला की लाश मिली है। महिला की उम्र लगभग 40 वर्ष है। नगपुरा प्रभारी संतोष साहू ने बताया कि महिला के शव के पास में लाल रंग के कपड़े और बैगनी रंग की चप्पल पड़ी हुई थी। पास में ही मोतीनुमा माला, लाल रंग के रेशमी धागे में ताबीज भी पड़ा हुआ था। महिला के दोनों पैरों पर गोदना के निशान बने हुए हैं। वह बाएं हाथ से दिव्यांग है। उसका पंजा नहीं है। दाहिने हाथ में लाल नीले रंग की चूडिय़ां पहनी हुई थी। पुलिस ने महिला की शिनाख्ती के लिए लोगों से अपील की है।

Exit mobile version