दुर्ग। जिले में गांजा तस्करी करने वाले दो तस्करों को दो लाख के गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी ओडिशा से गांजा लाकर दुर्ग में खपाने की तैयारी में थे। वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने मोहारी मरोदा से रोशन स्टारली को 40 हजार रुपए के गांजा के साथ पकड़ा है। आरोपी रोशन कृपाल नगर कोहका का रहने वाला है। बता दें कि दो दिन पहले ही पुलिस ने भिलाई के पावर हाऊस क्षेत्र में भी गांजा के साथ बिहार के तीन युवकों को गिरफ्तार किया था।

पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि टाटा ट्रक चालक रविन्द्र भुक्ता अपने वाहन में अवैध रूप से गांजा रख र बिक्री करने कुम्हारी से भिलाई की ओर आ रहा है। सूचना पर पुलिस की टीम स्टेशन चौक कुम्हारी में नाकाबंदी कर ट्रक का इंतजार कर रहा था, तभी पता चला कि ट्रक भिलाई की ओर न आकर कुम्हारी से अहिवारा रोड की ओर मुड़ गया है। पुलिस टीम ने पीछा कर वाहन टाटा ट्रक कमांक ओडी-17-एए-5980 को अहिवारा रोड पर महेश इस्पात के पास घेराबंदी कर पकड़ा।
पूछताछ करने पर चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रविन्द्र भक्ता और पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम गगन आनंद मेहर बताया। दोनों के पास से बैग में 10 पैकेट में भरे 20 किलो गांजा बरामद किया गया। दोनों आरोपी ओडिशा के बौध जिले के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के कब्जे से बीस किलो गांजा, ट्रक और 3 मोबाइल को जब्त किया है।