CG – नागपुर से मिलीं भागी हुई किशोरियां: वार्डन और सुरक्षाकर्मी को चकमा देकर बाल संप्रेक्षण गृह से तीन बालिका फरार… हत्या और लूट के है आरोपी… पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पकड़ा

नागपुर से मिलीं भागी हुई किशोरियां

राजनांदगांव। शहर के बालिका संप्रेक्षण गृह से वार्डन और सुरक्षाकर्मी को बाथरूम में बंद कर तीन बालिकाओं के फरार होने का मामला सामने आया था। ये बालिका संप्रेक्षण गृह से स्कूटी लेकर फरार हुई थी। वहीं अब फरार तीन अपचारी बालिकाओं को पुलिस ने पकड़ा लिया हैं। दो किशोरियों पर हत्या (302) का मामला दर्ज है। एक पर सार्वजनिक स्थान में अपशब्द कहने (294), जानबूझकर किसी को चोट पहुंचाने (323), डकैती (394) और धारा 34 के तहत मामले दर्ज हैं। यह पूरा मामला बसन्तपुर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, बीते 5 जून की रात को तीनों अपचारी बालिकाएं संप्रेक्षण के कर्मचारी और गार्ड को चकमा देकर फरार हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर 24 घंटे के अंदर तीनों अपचारी नाबालिग बालिकाएं को नागपुर महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि, पकड़ी गई किशोरियों में से एक छुईखदान की रहने वाली है और दो राजनांदगांव की रहने वाली हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।