मरोदा में रोमांच से भरा क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन: फाइनल मुकाबले मे बालाजी XI को हराकर NTCC मरोदा बनी चैंपियन… MLA ललित चंद्राकार ने किया सम्मानित

भिलाई। मरोदा में नेवई थाना मैदान में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के फ़ाइनल मैच में NTCC मरोदा ने बालाजी XI को पराजित कर प्रथम स्थान पर रही। जिसे मुख्यातिथि दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्रकार जी के हाथों विजेता कप और 20हजार रुपए की राशि दी गई। साथ ही द्वितीय स्थान पर रहने वाली बालाजी टीम को 10 हजार रुपए और तीसरे पर स्थान पाइरेट्स XI को 5000 प्रदान किया गया।

इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में रिसाली के पार्षद विधि यादव, थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा जी,शैलेन्द्र शेंडे पूनम सपहा ,राजू जंघेल,नरेंद्र निर्मलकर आयोजक रवि धनकर, और सदस्य संजीत ध्रुव,मुकेश यादव,निषाद गुरूजी,योगेश वर्मा,दीपक मौर्या, मुकेश प्रजापति, रूपेश यादव, शैलेश साह, मनीष बैठा,अविनास बनपाल, विराट,श्लोक, तथा उद्धघोषक के रूप में प्रमोद साहू उपस्थित रहे।

Exit mobile version